यह भी पढ़ेंः ‘शो स्टाॅपर’ के लिए बुलार्इ माॅडल ने दिखाया कुछ एेसा, सबकी खुल गर्इ आंखें, शुरू करवा दी नर्इ बहस मेयर ने लिया तैयारियों का जायजा मेला मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा मेयर सुनीता वर्मा ने लिया। मेले के लिए चल रही सुस्त तैयारियों को देखकर वह भी बिफर गई और तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिस दौरान वे मेला क्षेत्र का दौरा कर रही थीं उस समय धूल का गुबार उडता देखकर उन्होंने नगरायुक्त को तुरंत सडकों को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में लगे फौव्वारे, शम्भू दास गेट और जय जवान-जय किसान गेट को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः पाॅश कालोनी से लगे होटल ‘सारा’ का रूम नंबर 105 खुला, तो सबने पकड़ लिया माथा कमिश्नर करेंगे उद्धाटन मेला नौचंदी का उद्धाटन कमिश्नर डा0 प्रभात कुमार करेंगे। मेला की सभी तैयारियां और लाइट की व्यवस्था न होने के कारण नगर-निगम अधिकारियों के हाथ फूले हुए हैं। उद्धाटन में मात्र एक दिन बचा है इसलिए अधिकारियों ने तैयारियों में तेजी लाने और समय पर उसको पूरा करने के निर्देश दिए हैं।