मेरठ

पुलिसकर्मियों की रंगीन मिजाजी, हाथ में बियर का गिलास लेकर युवतियों के साथ लगाए ठुमके, वीडियाे वायरल

मेरठ के ब्रहमपुरी क्षेत्र की एक सोसाइटी के फ्लैट में जमी महफिलनशे में धुत्त दरोगाओं को नहीं रहा होश, वर्दी में ही लगाए ठुमके

मेरठJul 10, 2020 / 04:43 pm

shivmani tyagi

meerut

मेरठ ( latest meerut news ) यूपी पुलिस (up police) के कारनामें जग जाहिर हैं। अब नया मामला मेरठ में दरोगाओं ने कर दिखाया। मेरठ की एक पुलिस चौकी पर तैनात दो दरोगाओं ने वर्दी में हाथ में बियर का गिलास लेकर युवतियों के साथ फिल्मी धुन पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान दोनों दरोगा रंगीन मिजाजी में खाकी की मर्यादा भूल गए।
यह भी पढ़ें

स्वास्थ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, सीएमओ कार्यालय कैम्पस में ही फेंकी दर्जनों PPE Kit

दोनों एक फ्लैट में दो युवतियों के साथ तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं। इनके इस कृत्य के कई वीडियो वायरल ( viral video) हो रहे हैं। मामला ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक सोसायटी में फ्लैट का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे एक दरोगा की तैनाती शहर की चौकी में है तो दूसरे की तैनाती देहात क्षेत्र की चौकी में है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही युवती एक मॉल में काम करती है और ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक सोसायटी में किराए पर रहती है। मॉल में आते जाते ही दरोगा से उसकी दोस्ती हो गई। इसके बाद दरोगा का घर तक आना जाना शुरू हो गया। इसी बीच युवती की एक सहेली भी उसके फ्लैट में आने लगी। वायरल वीडियो में तेज म्युजिक के बीच दोनों दरोगा युवतियों के साथ डांस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पत्नी से पीछा छुड़ाने को युवक ने रच डाली अपने अपहरण की साजिश, जानिए पूरा मामला

वर्दी पहने दरोगा के नशे में पैर लड़खड़ा रहे हैं। वीडियो में वह वर्दी की खाकी शर्ट को उतार कर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। फ्लैट में अलग-अलग टेबल पर कांच के गिलास, बीयर की बोतलें भी रखी हैं। एक युवती बीयर पीते हुए भी दिख रही है। वीडियो में कुछ आवाजें भी आ रही हैं। माना जा रहा है कि कुछ अन्य लोग भी साथ में थे। इस बारे में जब ब्रहमपुरी सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी से बात की गई तो उन्हाेंने यही कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। मामला सामने आएगा तो वे इसकी जांच करवाएंगे।

Hindi News / Meerut / पुलिसकर्मियों की रंगीन मिजाजी, हाथ में बियर का गिलास लेकर युवतियों के साथ लगाए ठुमके, वीडियाे वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.