यह भी पढ़ें
स्वास्थ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, सीएमओ कार्यालय कैम्पस में ही फेंकी दर्जनों PPE Kit
दोनों एक फ्लैट में दो युवतियों के साथ तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं। इनके इस कृत्य के कई वीडियो वायरल ( viral video) हो रहे हैं। मामला ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक सोसायटी में फ्लैट का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे एक दरोगा की तैनाती शहर की चौकी में है तो दूसरे की तैनाती देहात क्षेत्र की चौकी में है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही युवती एक मॉल में काम करती है और ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक सोसायटी में किराए पर रहती है। मॉल में आते जाते ही दरोगा से उसकी दोस्ती हो गई। इसके बाद दरोगा का घर तक आना जाना शुरू हो गया। इसी बीच युवती की एक सहेली भी उसके फ्लैट में आने लगी। वायरल वीडियो में तेज म्युजिक के बीच दोनों दरोगा युवतियों के साथ डांस कर रहे हैं। यह भी पढ़ें