मेरठ

मेरठ में बालिका वधू बनने से बच गईं 15 किशोरियां, कराया जा रहा था सामूहिक निकाह

मेरठ के एक मैरिज होम में मुस्लिम नाबालिग किशोरियों का सामूहिक निकाह करवाया जा रहा था। जिसकी सूचना थाना परतापुर और चाइल्ड लाइन को किसी ने फोन पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरियों के सामूहिक निकाह को रूकवाया और किशोरियों के जन्मतिथि से संबंधित कागजात जांच के लिए प्रशासन के पास भेज दिए गए हैं।

मेरठJul 29, 2022 / 09:21 am

Kamta Tripathi

मेरठ में हो रहा था 15 नाबालिक किशोरियों का सामूहिक निकाह, पुलिस ने रूकवाया

थाना परतापुर में बिजली बंबा बाईपास पर एक मैरिज होम में नाबालिग किशोरियों का निकाह कराने का मामला सामने आया है। जहां पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर 15 किशोरियों का निकाह कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिन किशोरियों का निकाह कराया जा रहा था सभी नाबालिग हैं। इस सभी का गुपचुप तरीके से निकाह कराया जा रहा था। इसकी जानकारी थाना पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी। जिसके बाद थाना पुलिस ने चाइल्ड लाइन को भी इसके बारे में सूचित किया। जिसके बाद सामूहिक निकाह को रुकवाया गया और निकाह के लिए लाई गई सभी किशोरियों के कागजात जांच के लिए प्रशासन को भेज दिए।
गुरुवार को एक युवक ने बिजली बंबा बाईपास स्थित एक मैरिज होम में नाबालिक किशोरियों के निकाह की सूचना पुलिस को दी। इसकी जानकारी पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी। सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस मैरिज होम में पहुंची। जहां पर मुस्लिम समिति संस्था द्वारा सामूहिक निकाह समारोह कराया जा रहा था। निकाह समारोह में 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराने की तैयारी थी।
यह भी पढ़े : सट्टा किंग के यहां दबिश के दौरान पुलिस से हाथापाई, दो महिलाओं सहित छह हिरासत में

मौके पर थाना परतापुर और एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं चाइल्ड लाइन टीम विवाह मंडप जब पहुंची तो भगदड़ मच गई। निकाह करने वाले जोड़ों के साथ उनके परिजन परेशान हो गए। पुलिस ने निकाह के लिए लाई गई किशोरियों और लड़कों से पूछताछ की। बताया जाता है कि किशोरियों का निकाह करवाया जा रहा था वो 18 साल से कम उम्र की बताई गई हैं। सभी नाबालिग किशोरियों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं। जो किशोरी नाबालिग निकलती है तो उसका निकाह कराने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Hindi News / Meerut / मेरठ में बालिका वधू बनने से बच गईं 15 किशोरियां, कराया जा रहा था सामूहिक निकाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.