गुरुवार को एक युवक ने बिजली बंबा बाईपास स्थित एक मैरिज होम में नाबालिक किशोरियों के निकाह की सूचना पुलिस को दी। इसकी जानकारी पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी। सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस मैरिज होम में पहुंची। जहां पर मुस्लिम समिति संस्था द्वारा सामूहिक निकाह समारोह कराया जा रहा था। निकाह समारोह में 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराने की तैयारी थी।
यह भी पढ़े : सट्टा किंग के यहां दबिश के दौरान पुलिस से हाथापाई, दो महिलाओं सहित छह हिरासत में मौके पर थाना परतापुर और एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं चाइल्ड लाइन टीम विवाह मंडप जब पहुंची तो भगदड़ मच गई। निकाह करने वाले जोड़ों के साथ उनके परिजन परेशान हो गए। पुलिस ने निकाह के लिए लाई गई किशोरियों और लड़कों से पूछताछ की। बताया जाता है कि किशोरियों का निकाह करवाया जा रहा था वो 18 साल से कम उम्र की बताई गई हैं। सभी नाबालिग किशोरियों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं। जो किशोरी नाबालिग निकलती है तो उसका निकाह कराने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।