मेरठ

मेरठ में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश के पैर में मारी गोली, उसके दो साथी फरार

Highlights

मेरठ के मवाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
घायल बदमाश पर मेरठ व आसपास हैं कई मुकदमे
बदमाश से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद

 

मेरठMar 15, 2020 / 04:31 pm

sanjay sharma

मेरठ। रविवार को मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा। जब पुलिस और 20 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली कई राउंड फायरिंग में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जबकि उसके अन्य साथी मौके का लाभ उठाकर फरार हो गए। जिस इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है उसका नाम अंकुश थाना किला परीक्षित गढ क्षेत्र का रहने वाला है। गोली लगने से घायल बदमाश को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: शरीर का तापमान बढ़ने पर सिनेमाघरों और मॉल्स में प्रवेश नहीं पाएंगे, फौरन ऐसे पकड़ में आ जाएंगे

घटना थाना मवाना क्षेत्र की है। जहां मवाना थाना पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार को दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की एक गोली 20 हजार के इनामी बदमाश के पैर में जा लगी। जबकि बदमाश के अन्य साथी भाग निकले। जंगल में कांबिंग के दौरान इनामी के साथियों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने घायल इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इनामी बदमाश हत्या लूट जैसे संगीन मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस का कहना है कि बदमाश किसी बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। इसकी सूचना थाना मवाना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी और उनकी टीम बंबे की पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी और भागने लगे। बदमाश गोली चलाते हुए खेत में जा छिपे। इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलने लगी।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: मेरठ के मेडिकल कालेज में शुरू होगी कोरोना की जांच, 6 घंटे के भीतर मिल जाएगी रिपोर्ट

पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो एक बदमाश को जा लगी। इसके बाद पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाया। जिसके बाद दो बदमाशों मौके का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। घायल बदमाश ने अपना नाम अंकुश बताया है। वहीं घायल बदमाश ने अपने दो अन्य फरार साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। तीनों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ का भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अंकुश एक कुख्यात बदमाश है। उस पर मेरठ समेत अन्य जिलों में भी दर्जनों दर्ज है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर मेें गोली लगी है। जिस समय पुलिस से मुठभेड़ हुई उस दौरान बदमाश लूट करने के इरादे से जा रहे थे। बाकी फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

Hindi News / Meerut / मेरठ में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश के पैर में मारी गोली, उसके दो साथी फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.