मेरठ

सीएम के एक इशारे पर खुला जिम ट्रेनर की हत्या का राज, फोटो देखकर हैरान हो गए थे योगी आदित्यनाथ

Highlights:
-भाजपा विधायक ने की थी मुख्यमंत्री से शिकायत
-पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

मेरठNov 13, 2020 / 10:27 am

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। गत 9 सितंबर को मार्निग वॉक कर रहे जिम ट्रेनर परविंदर को दिन निकलते ही बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को जेल भेजने का दावा किया था। लेकिन इस हत्याकांड का सीएम योगी ने संज्ञान लिया तो सूबे के पुलिस मुखिया ने मेरठ पुलिस के पेंच कसे। जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक जिम ट्रेनी परविंदर सीएम योगी की भगवा ब्रिगेड हिंदू युवा वाहिनी का पदाधिकारी रह चुका हैं। इस हत्याकांड को मेरठ के एक भाजपा विधायक ने सीएम के सामने उठाया था। लेकिन जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिम ट्रेनी परविंदर की फोटो देखी तो तुरंत पहचान लिया और डीजीपी से इस हत्याकांड की पूरी रिपोर्ट तलब करने को कहा। लखनऊ से फोन घनघनाने के बाद मेरठ के पुलिस अधिकारी सतर्क हुए और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर में ऐसी हालत में मिली महिला देखकर सभी रह गए दंग, देखें वीडियो

ये था मामला

दौराला के गांव सकौती निवासी 43 वर्षीय परविदर पुत्र महेंद्र जाट जिम में ट्रेनर थे। नगर निगम में ठेके का भी काम था। रोज की तरह परविंदर 9 सितंबर बुधवार की सुबह करीब छह बजे अपने घर से दौड़ लगाने के लिए निकले थे। सकौती-नगली मार्ग गेट के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और नजदीक से पर¨वदर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान आसपास के गांव के युवक भी दौड़ लगाते हुए पीछे से आ रहे थे। उन्होंने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया। मगर, बदमाश तेज रफ्तार में हाईवे की तरफ फरार हो गए। परविंदर को पांच गोली लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई की और से दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
यह भी पढ़ें

गाज़ियाबाद में दर्दनाक हाद्सा, त्योहार की खुशियां मातम में बदली

पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाश परविंदर की हत्या के इरादे से ही आए थे। किसी भी सूरत में वह परविंदर को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। परविंदर को लगी पांच गोली इस बात का सबूत थी कि हत्याकांड के पीछे गहरे राज छिपे हैं। दौड़ लगाने वाले अन्य युवक भी हत्याकांड के बाद दहशत में हैं।
हत्याकांड के पीछे त्रिकोणीय प्रेम संबंध

परविंदर की हत्या के पीछे भले ही निगम की ठेकेदारी और लेनदेन की बात कही जा रही हो। लेकिन गिरफ्तार अन्य तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद मामला त्रिकोणीय प्रेम संबंध का निकलकर सामने आ रहा है। सूत्रों की माने तो परविंदर की हत्या त्रिकोणीय प्रेस संबंध के कारण ही की गई।

Hindi News / Meerut / सीएम के एक इशारे पर खुला जिम ट्रेनर की हत्या का राज, फोटो देखकर हैरान हो गए थे योगी आदित्यनाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.