यह भी पढ़ें
दरोगा के शव के बदले मांगे 70 हजार तो इंस्पेक्टर बोला- मेरी किडनी निकाल लो, लेकिन दोस्त का शव दे दो
पुलिस और बदमाशों की बीच यह मुठभेड़ खरखौदा थाना क्षेत्र में हुई। दशहरे के दिन सुबह से ही क्षेत्र में थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो उन्हाेंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद इनके तीसरे साथी ने भी गाेली लगने के डर से खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। यह भी पढ़ें
दशहरे से पूर्व धार्मिक स्थल का लाउडस्पीकर उतार ले गए चाेर, घटना के विराेध में फूट पड़ा लाेगाें का गुस्सा
पूछताछ में पता चला कि इन्हीं बदमाशों ने शुक्रवार को एक दंपती से लूट की थी। रविवार को ये बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दशहरे पर जश्न मनाने की तैयारी में थे। पुलिस ने बदमाशों ने लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है। बीते शुक्रवार को मोदीपुरम थाना क्षेत्र निवासी अमरजीत और उनकी पत्नी सलोनी से अपाचे सवार इन्हीं बदमाशों ने हाईवे पर धीरखेड़ा के पास सोने की चेन, मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये की नकदी लूटी थी। घटना के दौरान दंपति की बाइक सड़क पर गिर गई थी। इस घटना में सलोनी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रविवार सुबह इन्हीं बदमाशों की खरखौदा पुलिस के साथ अतराड़ा खासपुर संपर्क मार्ग पर गैस गोदाम के पास मुठभेड़ हो गई। यह भी पढ़ें