यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या में शामिल था यह बदमाश, शादी में पुलिस ने की घेराबंदी की तो हलवाइयों को गन प्वाइंट पर लेकर ललकारा आैर फिर… थाने में नहीं थी जीप मौजूद इसी दौरान थाने में भी घटना की सूचना पहुंची, लेकिन थाने में उस समय जीप मौजूद नहीं थी। थाने में जीप न होने पर वहां मौजूद एक दीवान हाथ में डंडा लेकर तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ा। दीवान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बदमाश को ललकारा। वर्दी को देखते ही बदमाश के हौसले पस्त हो गए। वह खुद को घिरा देखकर बाहर न निकलने की बात कहते हुए अन्दर बंधक तीनों युवकों और खुद को गोली मारने की धमकी देते हुए फायरिंग करने लगा। हाथ में डंडा लिए दीवान बदमाश की ओर लपका। उसने बदमाश की गोली का जवाब डंडा फेंककर दिया। जिससे बदमाश समझा कि और पुलिस आ गई है। वह दीवान की बातों में उलझ गया और ऐसी हरकत नहीं कर पाया जिसकी वह धमकी दे रहा था। इसक बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी कई राऊंड गोलियां चलाईं।
यह भी पढ़ेंः दरोगा काे पीटने वाला भाजपा पार्षद जेल से रिहा, अब पार्टी कार्यकर्ताआें में इस बात को लेकर है बेहद गुस्सा शातिर बदमाश बना हुआ था सिरदर्द मंडप में घुसा बदमाश शातिर आलिम था। जो किठौर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वह किठौर पुलिस पर गोलियां चलाकर ललकार रहा था, लेकिन दीवान के एक डंडे ने उसकी ललकार को ठंडा कर दिया। थोड़ी ही देर में थाना मुंडाली, खरखौदा और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अलीम की धमकी के आगे पुलिस फोर्स को पीछे हटना पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि मानों मंडप में कोई आतंकी घुस गया हो। सरेआम मुठभेड़ के कारण देहात में हड़कंप मच गया। एक घंटे तक चले ड्रामे के बाद बदमाश ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल भी बरामद की है।