मेरठ

सुनसान पड़े एेतिहासिक नौचंदी मैदान में अचानक चलने लगी गोलियां, दहशत में पहुंचे लोगाें को मिला ये, देखें वीडियो

पुलिस ने रात को चारों आेर से घेर लिया नौचंदी मैदान, लोगों की भीड़ भी पहुंची

मेरठNov 22, 2018 / 12:36 pm

sanjay sharma

सुनसान पड़े एेतिहासिक नौचंदी मैदान में अचानक चलने लगी गोलियां, दहशत में पहुंचे लोगाें को मिला ये, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ का एेतिहासिक नौचंदी मैदान, जहां प्रतिवर्ष उत्तरी भारत का प्रसिद्ध मेला लगता है। यह मैदान बुधवार की रात अचानक गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। सुनसान पड़े मैदान में गोलियों की आवाजें सन्नाटे को चीरती हुई लोगों के कान में पहुंची तो लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उनको हकीकत का पता चला। थोड़ी देर पहले जिस मैदान में अंधेरा कायम था वहां पर लाइटों की रोशनी की गई और चारों ओर पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही थी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले उनको मौके से हटाया गया।
यह भी पढ़ेंः सपा नेता की बहन के यहां डकैती के वांछित को पकड़ने पहुंची थी पुलिस, भीड़ ने किया ये हाल तो मच गया हड़कंप

यह भी पढ़ेंः दरोगा ने फेसबुक पर की दोस्ती, शादी के बाद महिला ने उस पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पूरा मामला है ये

पुलिस आैर इनामी बदमाश की मुठभेड़

मामला एक इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ का था। जहां पर इनामी बदमाश का पीछा पुलिस कर रही थी और उसने अपनी पिस्टल से पुलिस पर गोलियां बरसा दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसको नौचंदी मैदान में घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। एसपी सिटी रणविजय सिंह के मुताबिक नौचंदी थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आर-15 बाइक वहां पर निकली। सिपाहियों ने उसको रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक पर सवार युवकों ने बाइक को दौड़ा दिया। पुलिस ने जीप से बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और नौचंदी मैदान में बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी। उसको मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जिस बदाश के पैर में गोली लगी उसकी पहचान फकरू निवासी सिखेड़ा थाना इंचैली के रूप में हुई है। फकरु दस हजार का इनामी बदमाश है। उस पर लूट, हत्या और फिरौती के करीब दर्जनों मुकदमें विभिन्न थाने में दर्ज है। एसपी सिटी ने बताया कि उससे अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

Hindi News / Meerut / सुनसान पड़े एेतिहासिक नौचंदी मैदान में अचानक चलने लगी गोलियां, दहशत में पहुंचे लोगाें को मिला ये, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.