यह भी पढ़ेंः रेप कांड में ब्वायफ्रेंड को जेल से निकालने के लिए महिला खिलाड़ियों ने अपने ऊपर डाला था एसिड! यह भी पढ़ेंः रेलवे इस शहर को देने जा रहा है यह सुविधा, यात्रियों को मिलेगी राहत गवाह हत्याकांड का अभियुक्त था सुजीत मेरठ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। 50 हजार रुपये का इनामी सुरजीत की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी। अपराधिक इतिहास की बात करें तो सुजीत ने 2016 में चेतन की हत्या की थी। इसी हत्याकांड में गवाह बनी चेतन की मां को हाल ही में उसने गोली मार दी थी। जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद चेतन की मां सावित्री देवी के दामाद की भी हत्या सुजीत ने ही की थी। एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से पुलिस उसकी तलाश में थी आैर काफी समय से नहीं पकड़ पाने से विभाग की किरकिरी भी हो रही थी। इतना ही नहीं सुजीत पर अन्य जिलों में भी मुकदमें चल रहे हैं। विभिन्न वारदातों में एक दर्जन मुकदमों में सुजीत वांछित चल रहा था। इसके बाद आज पुलिस मुठभेड़ के दौरान सुजीत को मार गिराया गया। सुजीत के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और बाइक बरामद की है।
यह भी पढ़ेंः फिल्मी गानों पर झूमे अफसर भी, खूब मनार्इ पुलिस वालों ने होली यह भी पढ़ेंः होली पर कर रहे थे यह काम , एक दिन में रिकार्ड एफआर्इआर!