यह भी पढ़ेंः कुख्यात भूपेंद्र बाफर को गनर देने के मामले में शासन ने दिए जांच के आदेश, अफसरों पर गिर सकती है गाज स्कार्पियो लूट के बाद पुलिस ने घेरा पुलिस आैर दोनों बदमाशों के बीच मुठभेड़ मंगलवार की दोपहर 1.50 मिनट पर हुर्इ। एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक बाइक सवार दोनों बदमाशों ने दौराला क्षेत्र से स्कार्पियो लूटी थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान दौराला-सरधना रोड पर गांव मछरी में आलू फार्म के पास पुलिस ने स्कार्पियो को रोकने के लिए कहा तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवार्इ करते हुए गोली चलार्इ। दौराला क्षेत्र में दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद आर्इजी आलोक सिंह, एसएसपी मेरठ अजय साहनी, सीआे दौराला जितेंद्र कुमार सरगम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः रुपये मांगने पहुंच गया ससुराल, मना करने पर पत्नी का ये कर दिया हाल, देखें वीडियो 20 मिनट में दोनों बदमाश किए ढेर पुलिस ने दौराला-सरधना मार्ग को दोनों आेर से घेर लिया। इसके बाद स्कार्पियो में मौजूद बदमाशों के साथ पुलिस की 20 मिनट तक गोलीबाजी हुर्इ। इस दौरान बदमाशों की गाड़ी खेत में गिर गर्इ। इस पुलिस ने जवाबी कार्रवार्इ में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में सीआे दौराला जितेंद्र कुमार सरगम आैर सिपाही प्रदीप घायल हो गए हैं।दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: थाने से आरोपी को छोड़ने पर लोगों ने एसएसपी आॅफिस पर किया हंगामा दोनों बदमाशों पर था 50-50 हजार इनाम ढेर हुए बदमाशों की पहचान मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर निवासी अमित उर्फ शेरू आैर हिसार के रविन्द्र उर्फ अमित उर्फ शेरू आैर रविन्द्र उर्फ कालू के रूप में हुर्इ। इन दोनों बदमाशों ने कुख्यात रोहित उर्फ सांडू को पुलिस कस्टडी से भगाने में मदद की थी। बताते हैं कि दोनों ही बदमाशों को वेस्ट यूपी में आतंक था आैर पुलिस ने इन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। रोहित उर्फ सांडू आैर उसके साथ राकेश यादव को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार की सुबह ही मुजफ्फरनगर में ढेर कर दिया था।