यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवाल: जीतू फौजी पुलिस हिरासत में, एडीजी बोले एसआईटी की जांच में होंगे और खुलासे, देखें वीडियाे एसआे मुंडाली पर चलार्इ गोली गोतस्करों ने एसओ मुंडाली रितेश कुमार को टारगेट करते हुए गोली चलाई थी। गो तस्कर गोली चलाते हुए गन्ने के खेत में घुस गए। जिसे पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद पुलिस की फायरिंग में दो गोतस्कर घायल हुए। जिनको मेरठ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात राजेश कुमार के अनुसार देर रात एसओ मुंडाली रितेश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। वे क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गांव जिसोरी की तरफ से गोतस्करी के दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। जिन्हें एसओ की टीम ने रूकने का इशारा किया। बाइक सवार अजराड़ा तिराहे पर पहुंचे तो टीम ने फिर से रोकने की कोशिश की। बाइक चला रहे युवक ने बाइक की स्पीड तेज कर दी और पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एसओ मुंडाली बाल-बाल बचे।
यह भी पढ़ेंः प्रेमिका के पिता आैर भार्इ ने युवक को शराब पिलार्इ आैर गला दबाया, फिर इस हाल में मिला शव, इसके पीछे ये थी वजह, देखें वीडियो पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर पकड़ा दोनों बाइक सवार युवक बाइक को छोड़कर गन्ने के खेत में भागकर घुस गए। पुलिस ने सर्च लाइटों की मदद से पूरे खेत को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दोनों गोकशों के पैर में गोली लगी। इन पर पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित था। इनके नाम इमामुद्दीन और उसका भाई आजार के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना भावनपुर में 23 और 17 मामले गोवध अधिनियम के तहत के दर्ज हैं।