मेरठ

छुट्टी के बावजूद पीसीआर पर पहुंचे सिपाही ने इंचार्ज दरोगा काे पीट-पीट कर दिया ये हाल

होमगार्ड के साथ बदतमीजी कर रहा था आरोपी सिपाही

मेरठJul 11, 2018 / 03:30 pm

Nitin Sharma

छुट्टी के बावजूद पीसीआर पर पहुंचे सिपाही ने इंचार्ज दरोगा काे पीट-पीट कर दिया ये हाल

बागपत।यूपी के बागपत जिले में सिपाही आैर दरोगा के बीच एक एेसा मामला सामने आया है। जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।दरअसल इसकी वजह पीसीआर पर तैनात एक सिपाही द्वारा अपने ही इंचार्ज दरोगा के साथ मारपीट करना है।इतना ही नहीं सिपाही ने दरोगा के सिर पर र्इट से वार कर दिया। जब तक दरोगा कुछ समझपाता।आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने दरोगा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें

एडीजी ने खोला राज बागपत जेल में क्यों नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे

छुट्टी के दिन सिपाही इस हालत में पहुंच गया था पीसीआर पर

दरअसल मामला कोतवाली बडौत क्षेत्र का है।जहां देर रात डायल-100 की पीआरवी गाड़ी पर दरोगा चमन सिंह इंचार्ज है।उन्हीं के साथ सिपाही कपिल बालियान तैनात था।दरोगा चमन सिंह का आरोप है कि कपिल बालियान नाम का सिपाही उसकी गाड़ी पर तैनात है।लेकिन मंगलवार रात में उसकी छुट्टी थी। इसके बावजूद भी वह गस्त के दौरान नशे की हालत में डायल 100 गाड़ी पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें

पुलिस कांस्टेबल के घर से इतनी मात्रा में मिला ये नशीला पदार्थ, पुलिस अधिकारी भी देख रह गए दंग

होमगार्ड से बदतमीजी पकड़ा तो दरोगा का किया ये हाल

पीड़ित दरोगा ने बताया कि अचानक ही शराब के नशे में सिपाही पीसीआर पर आ पहुंचा।उसने होमगार्ड को अपशब्द कहने के साथ ही बदतमीजी करने लगा।इस पर दरोगा चमन सिंह ने सिपाही को रोकने का प्रयास किया।तो आरोप है कि सिपाही ने उनके साथ ही मारपीट कर सिर पर र्इट मार दी।घायल दरोगा जब तक कुछ समझपाते आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गया।वहीं घटना के बाद घायल दरोगा चमन सिंह ने इसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों को दे दी।जबकि घायल दरोगा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें

थाने में दरोगा ने इस भाजपा नेता की कर दी पिटार्इ तो एसएसपी ने की ये बड़ी कार्रवार्इ

Hindi News / Meerut / छुट्टी के बावजूद पीसीआर पर पहुंचे सिपाही ने इंचार्ज दरोगा काे पीट-पीट कर दिया ये हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.