scriptकर्इ राज्यों में पलक झपकते ही कार चोरी कर लेता था ये गिरोह, इनके कारनामों पर पुलिस भी रह गर्इ दंग, देखें वीडियो | police caught vehicles theft interstate gang | Patrika News
मेरठ

कर्इ राज्यों में पलक झपकते ही कार चोरी कर लेता था ये गिरोह, इनके कारनामों पर पुलिस भी रह गर्इ दंग, देखें वीडियो

यूपी, हरियाणा समेत कर्इ राज्यों में था इनका आतंक, पुलिस ने पांच गिरफ्तार किए

मेरठDec 15, 2018 / 02:15 pm

sanjay sharma

meerut

कर्इ राज्यों में पलक झपकते ही कार चोरी कर लेता था ये गिरोह, इनके इन कारानामों पर पुलिस भी रह गर्इ दंग, देखें वीडियो

मेरठ। कार लूट के बाद मेरठ के सोतीगंज बाजार में इनको कटवाना लुटेरों का बाएं हाथ का खेल है। मेरठ ही नहीं दूसरे राज्यों में भी कार चोरी कर मेरठ में आसानी से कटाई जा रही है। ऐसे ही एक कार लूट के एक बड़े गैंग का खुलासा मेरठ पुलिस ने किया है। जिसके पांच सदस्य मेरठ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। ये गैंग मेरठ शहर के साथ ही हरियाणा और दिल्ली में दिन प्रतिदिन बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार पांचों शातिर लुटेरे कार को पलक झपकते ही चोरी कर लेते हैं। ये पांचों लूट की योजना बनाते हुए कैलाशी नसिंग होम के पास से गिरफ्तार किये गए हैं। पांचों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके उपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवाल के बाद गोतस्करों के खिलाफ इस जिले में शुरू हुआ बड़ा अभियान, गोकशी पर पूरा परिवार जाएगा जेल

यह भी पढ़ेंः इस भाजपा नेता के बिगड़े बोल, इंस्पेक्टर को सुनार्इ खरी-खोटी, पुलिस अफसरों ने कहा- जांच के बाद करेंगे कार्रवार्इ, देखें वीडियो

पुलिस ने इस गिरोह को एेसे किया गिरफ्तार

पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि ये सभी आरोपी कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित कैलाशी नर्सिंग के सामने आपस में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। कंकरखेड़ा एसओ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि डाबका कट पर कुछ लुटेरे असलाह व लूट के वाहन लेकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़े है और जिनके पास दिल्ली व हरियाणा से लूटा हुआ माल भी है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताये गए ठिकाने पर टीम के साथ घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों की तलाशी लेने पर लूटा हुआ माल तथा अवैध हथियार भी बरामद किये गए। पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमित उर्फ धामू, जितेन्द्र उर्फ जीतू वाल्मिकी, कपिल शर्मा निवासी मेरठ व रोहित शर्मा निवासी शामली के रूप में हुई है। फिलहाल रोहित कंकरखेड़ा क्षेत्र के गणपति विहार कालोनी में किराये पर रह रहा था।

Hindi News / Meerut / कर्इ राज्यों में पलक झपकते ही कार चोरी कर लेता था ये गिरोह, इनके कारनामों पर पुलिस भी रह गर्इ दंग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो