मेरठ

लोक सभा चुनाव से पहले पकड़ी गर्इ 25 लाख रुपये की अवैध शराब, पुलिस ने एेसे किया कब्जे में

मेरठ के जानी क्षेत्र में एक ट्रक की चेकिंग के दौरान पकड़ी शराब
 

मेरठMar 14, 2019 / 06:44 pm

sanjay sharma

लोक सभा चुनाव से पहले पकड़ी गर्इ 25 लाख रुपये की अवैध शराब, पुलिस ने एेसे किया कब्जे में

मेरठ। मेरठ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्कर भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। मेरठ पुलिस ने चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही करीब 25 लाख रूपये की अवैध शराब पकड़ी है। एसपी देहात अखिलेश पांडे ने आज पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह शराब होली और आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए तस्करी कर लाई जा रही थी। लोकसभा चुनाव और होली के मौके पर जनपद में भारी मात्रा में तस्करी की शराब खपाने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ेंः सिंचाई विभाग के जेई की गला रेतकर हत्या से मच गया हड़कंप, पत्नी को इस हाल में मिला शव

इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने देर रात एक शराब तस्कर को पांच सौ पेटी तस्करी की शराब के साथ धर दबोचा। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि जानी थाना पुलिस ने देर रात ट्रक को लेकर एक युवक जा रहा था। जब इस युवक को थाना पुलिस ने रोकने का इशारा किया तलाशी देने के लिए कहा तो चालक ने वाहन की गति तेज कर दी और भागने लगा। पुलिस ने काफी दूर पीछा कर ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक उतरकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: चुनाव में अराजक तत्वों से निबटने के लिए एसएसपी ने तैयार किया ये खाका, देखें वीडियो

तलाशी के दौरान ट्रक के भीतर हरियाणा मार्का विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम हापुड़ जनपद के नानपुर का निवासी राहुल बताया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी यह शराब सोनीपत से लोकसभा चुनाव के मौके पर जिले में बेचने के लिए लाया था। उसके पास एक पर्ची भी बरामद हुई। जिसमें उन लोगों के नाम और पते थे जहां पर उसे शराब की पेटियां देनी थीं। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Meerut / लोक सभा चुनाव से पहले पकड़ी गर्इ 25 लाख रुपये की अवैध शराब, पुलिस ने एेसे किया कब्जे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.