यह भी पढ़ेंः होली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, बड़ी कार्रवाई में पकड़े 300 शरारती तत्व थाना सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि तस्कर होडा सिटी में अवैध शराब छुपाकर ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया। अलर्ट के बाद जेल चुंगी चौराहे के पास चेंकिग कर रही पुलिस को एक होंडा सिटी आती दिखाई दी। जब पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कार को दौड़ा दिया। पुलिस ने फौरन घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शराब की छह अवैध पेटियां होली के त्योहार को देखते हुए लाई गई थी। बरामद शराब की कीमत 60 हजार रुपये है।
यह भी पढ़ेंः Holi 2020: होलिका दहन का रहेगा ये समय, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा होली के त्योहार की वजह से आरोपियों का शराब को चार गुना दामों में बेचने का प्लान था। साथ ही पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी शराब की तस्करी कर चुके हैं। दोनों आरोपी के नाम गौरव और अनिल निवासी मुख्तियारपुर थाना सरधना है। अभियुक्त गौरव ने बताया कि वह गांव का प्रधान है। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे शराब तस्करी में काफी समय से लिप्त हैं और पहले भी कई बार शराब तस्करी कर चुके हैं।