मेरठ

पुलिसकर्मियों की बाइक चोरी कर यह गिरोह बनता था ‘बुलेट राजा’ और फिर रेंड को कराते थे लांग ड्राइव

खबर की खास बातेंः-
1. गैंग के सदस्य अब तक चुरा चुके है 600 से ज्यादा Bullet Bike2. Girlfriend को विदेश घूमाने के लिए बन गया बुलेट चोर3. गिरोह के 2 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

मेरठJul 08, 2019 / 04:23 pm

virendra sharma

पुलिसकर्मियों की बाइक चोरी कर यह गिरोह बनता था ‘बुलेट राजा’ और फिर गर्लफ्रेंड को कराते थे लांग ड्राइव

मेरठ. परतापुर कोतवाली पुलिस ने बुलेट चुराकर बेचने वाले गैंग को पकड़ा है। यह गैंग बुलेट बाइक ही चुराता था। मेरठ व एनसीआर से यह गैंग करीब 600 बुलेट चोरी कर चुका है। बुलेट गैंग के सदस्य Girlfriend के शौक पूरे करने को वाहन चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनमें से एक अपनी Girlfriend को विदेश घूमा चुका है।
यह भी पढ़ें

वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वालों की धरपकड़ शुरू, एसएसपी बोले—चालान मिलेगा हाथ में

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बुलेट चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य रमन उर्फ रोहन निवासी ग्राम बेरी झझर हरियाणा और विपिन उर्फ देशी निवासी बाफर जानी को गिरफ्तार किया गया है। वहींं विपिन का भाई सचिन, ऋषभ यादव निवासी लाल क्वार्टर रजबन बाजार और राहुल निवासी पांचली जानी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। विपिन और सचिन लंबे समय से वाहन चोरी का काम कर रहे हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पिछले सात साल से उनका गिरोह काम कर रहा है।
पुलिस के हत्थे चढ़े यह गैंग दिल्ली, हरियाणा और यूपी में छह सौ से अधिक बुलेट बाइक चोरी कर चुका है। इस गैंग के दो शातिर बदमाश थाना परतापुर के हत्थे चढे हैं। इस गैंग के तीन सदस्य फरार हैं। गैंग को दो सगे भाई चला रहे थे। जिसमें से एक पकड़ा गया है, जबकि दूसरा फरार है। हरियाणा पुलिस को भी इस गैंग की तलाश थी। दरअसल, इस गैंग ने हरियाणा में वाहन चोरी की ज्यादातर घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी अपनी गर्लफै्रंड को नेपाल घूमाने ले गया था।
यह भी पढ़ें

patrika News@3Pm: चढ़त के दौरान युवती का वीडियो बनाने पर बवाल, 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की 5 बड़ी खबरें

अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए यह गैंग वाहन चोरी करता था। एक बुलेट को एक महीने चलाने के बाद बेच दिया करते थे। चोरी की बुलेट से यह गैंग गर्लफ्रेंड को लेकर मसूरी, देहरादून जैसे लैंसडाउन घूमाने ले जा चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से 7 बुलेट, 1 अपाची, 1 पैशन बाइक, 1 स्पलेंडर, 1 स्कूटी, सीडी डिलक्स बाइक, 1 एक्टिवा, एक डिस्कवर समेत 16 वाहन बरामद किए गए हैं।
पुलिसकर्मियों की बुलेट कर चुके है चोरी

पकड़े गए वाहन दिल्ली, हरियाणा और यूपी में कई पुलिसकर्मियों की बुलेट भी चोरी कर चुके हैं। यह गैंग दरोगा और कांस्टेबलों की बुलेट को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते थे। अब पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है, जो चोरी की बुलेट खरीदे थे।
यह भी पढ़ें

VIDEO: युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वाली शातिर महिला गिरफ्तार, देखें वीडियो-

Hindi News / Meerut / पुलिसकर्मियों की बाइक चोरी कर यह गिरोह बनता था ‘बुलेट राजा’ और फिर रेंड को कराते थे लांग ड्राइव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.