मेरठ

प्रेमिका नहीं दे पा रही थी मकान का किराया, प्रेमी ने मकान मालिक दोस्त की कर दी हत्या

Highlights
-हत्या के बाद लूट की वारदात को दिया अंजाम
-पुलिस ने लूटे गए पैसे व अन्य सामान किया बरामद
-प्रेमी-प्रेमिका को भेजा गया जेल

मेरठJun 16, 2020 / 11:57 am

Rahul Chauhan

नोएडा। पुलिस ने एक अज्ञात हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या के आरोप में प्रेमी ओर प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है। हत्या कर मृतक से लूटे गए 20 हज़ार रुपये नकद व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। साथ ही इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, नशीली दवा के 02 खाली रेपर व नशीले पाउडर की डिबिया भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने मकान का किराया नहीं दे पा रही थी। इसीलिए प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने अपने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी और समान लूटकर फरार हो गए ।
यह भी पढ़ें

फर्जी अनामिका शुक्ला को सहारनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला थाने में चल ही पूछताछ, मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र काे लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ

https://youtu.be/1YhoHuUaj3U
दरअसल, नोएडा के ग्राम याकूबपुर में दुकानदार जयमंजन सिंह का शव 7 फरवरी को दुकान के अन्दर ही बरामद हुआ था। थाना फेस 2 पुलिस टीम तफतीश के दौरान घटना की जांच के दौरान मिले सबूतों और लोगों से पूछताछ से जानकारी मिली कि इस हत्या में विक्की सिंह उर्फ रोहित का हाथ हो सकता है। पुलिस ने 14 जून को मुखबिर की सूचना पर सेक्टर- 81 मैट्रो स्टेशन से विक्की सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान विक्की ने अपना जुर्म काबुल कर लिया। पुलिस विक्की कि प्रेमिका ताहिरा अपराध में सहभागी होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। और दोनों कि निशानदेही पर 20 हज़ार रुपए, ग्राम याकूबपुर में खाली प्लाट से इनकी निशानदेही पर हत्या के लिए प्रयोग कि गई नारियल की रस्सी, नशे की गोलियों के खाली रेपर व गोलियों के पाउडर की डिब्बी बरामद की गई।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर में पूर्व मंत्री के घर के बाहर शूटआउट, प्रॉपर्टी डीलर काे गाेलियाें से भूनकर हत्या

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि विक्की कि गई पूछताछ में उसने बताया गया कि मृतक उसके जीजा चन्दन का दोस्त था। इसी कारण वह कभी कभी उसकी दुकान पर बैठता था। विक्की सिंह ताहिरा से बेहद प्यार करता था। प्रेमिका अपने मकान का किराया नहीं दे पा रही थी, इसीलिए ताहिरा के कहने पर उसने जयमंजन सिंह की योजनाबद्ध तरीके से पहले नशे की गोलियां दी और फिर गला दबा कर हत्या कर दी और समान लूटकर फरार हो गया। 15 जून को विक्की सिंह की निशानदेही पर सहअभियुक्ता उसकी प्रेमिका ताहिरा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Meerut / प्रेमिका नहीं दे पा रही थी मकान का किराया, प्रेमी ने मकान मालिक दोस्त की कर दी हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.