बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव निवासी ऋषिपाल के बेटों विपिन और अरविंद के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। ऋषिपाल ने अपनी सारी संपत्ति छोटे पुत्र अरविंद के नाम करने की बात कही थी। छोटे भाई प्रवीण के बच्चों की परवरिश कर रहे विपिन को यह बात नागवार गुजरी। उसने विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हुआ। ऋषिपाल की 32 बीघा जमीन है। उसके मझले बेटे प्रवीण की पांच साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। कृषि कार्य ऋषिपाल का बड़ा पुत्र विपिन देखता था। इसी के साथ वह छोटे भाई प्रवीण की दो पुत्री और एक पुत्र की भी देखभाल करता था। जबकि बीएसएफ में तैनात छोटा भाई अरविंद आसाम में तैनात था।
यह भी पढ़ें