मेरठ

‘आॅपरेशन क्लीन’ में फिर हत्थे चढ़ा गाेकशी करने वाला, लेकिन इस बार योगी की पुलिस को आ गया पसीना, देखें वीडियाे

आधे घंटे तक कर्इ राउंड फायरिंग में बदमाश का साथी फरार हुआ

मेरठDec 01, 2018 / 04:24 pm

sanjay sharma

‘आॅपरेशन क्लीन’ में फिर हत्थे चढ़ा गाेकशी करने वाला, इस बार बड़ी मुश्किल में पकड़ में आया, देखें वीडियाे

मेरठ। गोकशों और पशु तस्करों के लिए खाकी इन दिनों काल बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह में खाकी ने करीब चार पशु तस्करों को अपनी गोली का निशाना बनाया है, जिससे गोकशी करने वाले और पशु तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं। बदमाशाें के खिलाफ चल रहा मेरठ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही ताबड़तोड़ मुठभेड़ों के आपरेशन में कई बदमाश भी पुलिस की गोली से जख्मी होकर सलाखों के पीछे गए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर देहात क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। करीब आधा घंटे चली इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की बुलेट एक गोकश के पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसका एक अन्य साथी भाग निकला। हालांकि भागे हुए बदमाश की पकड़ में खाकी दबिश दे रही है, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर निकल गया। घायल बदमाश से उसके बारे में पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः बुरी नीयत से घर में घुसे दबंग युवकों को छात्रा ने कपड़े की थपकी से सिखाया सबक एेसा कि…

यह भी पढ़ेंः बधार्इ मांगने के दौरान किन्नरों के दो गुटों में फायरिंग, इसके बाद इनका ये रूप देखकर हर कोर्इ रह गया दंग, देखें वीडियो

पुलिस की चेकिंग टीम पर फायरिग

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में चेतावाला मार्ग स्थित मध्यनहर पुल पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने दोनों युवकों को घेर लिया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। युवकों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस पार्टी की तरफ से जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर गया। जबकि इस दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया। एसपी देहात ने बताया कि पकड़ा गया शमीम बिजनौर जनपद के नंगला चांदपुर का निवासी है। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है। वह आसपास के क्षेत्रों में गोकशी करता था। कई बार पशुआें को चोरी कर उनको भी सुनसान जगह या जंगल में ले जाकर काट देता था। एसपी देहात ने बताया कि शमीम थाना चांदपुर से गोकशी व पुलिस पर हमले के मामले में काफी दिनों से वांछित चल रहा था।

Hindi News / Meerut / ‘आॅपरेशन क्लीन’ में फिर हत्थे चढ़ा गाेकशी करने वाला, लेकिन इस बार योगी की पुलिस को आ गया पसीना, देखें वीडियाे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.