यह भी पढ़ेंः
VIDEO: घर में सो रही महिला और 5 बच्चों के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग, तीन गंभीर 20 दिसंबर को एक साथ शहर में चार थाना क्षेत्रों के आठ स्थानों पर हिंसा हुई थी। पुलिस ने 24 मुकदमों में 180 नामजद और पांच हजार अज्ञात शामिल किए थे। 178 बवालियों को फोटो और वीडियो से चिन्हित किया। फरारी के बाद 28 पर पांच-पांच हजार रुपये इनाम घोषित किया। चेहरा छिपाकर फायरिंग करने वाले अनीस खलीफा और अनस की पहचान कर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया। अनस को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
यह भी पढ़ेंः
VIDEO: मुस्लिम नेता ने कहा- CAA पर लोगों को बहका रहे विपक्ष दल, किसी की नागरिकता छीनने का सवाल ही नहीं लिसाड़ी गेट पुलिस ने 20 हजार के इनामी अनीस खलीफा पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ऊंचा सद्दीक नगर को और एक अन्य शाने आलम निवासी गैस गोदाम के साथ गिरफ्तार कर लिया। अनीस से तमंचा भी बरामद किया है। इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि पूछताछ में अनीस खलीफा ने बताया कि 1987 के दंगे में उसके भाई रईस की मौत हो गई थी। परिवार के लोग तभी से हर हिंसा में उसे याद करते है। उसी के खून का बदला लेने के लिए हथियार उठाकर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की थी। बता दें कि अनीस खलीफा 2005 में तारापुरी के पप्पू उर्फ अमजद की हत्या में भी जेल जा चुका है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।