चाचा पर है गौकशी का केस दर्ज खरखौदा पुलिस ने अय्यूब नामक शख्स पर गौकशी का केस दर्ज किया हुआ है। मासूम की मां ने बताया कि पांच दिन पहले वो खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान पुलिस उसे जीप में बिठाकर दबिश के लिए ले गई। इस दौरान उसके साथ में मारपीट की गई। जब मासूम की मां खाना लेकर पहुंची तो एक बार खाने के लिए दिया गया। बाकि उसे डरा धमका कर भगा दिया गया।
यह था मामला 27 जनवरी को यूपी पुलिस ने मेरठ जिले में उलधन गांव के जंगलों में गाय काटे जाने की सूचना पाकर दबिश की। पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि पुलिस ने 3 क्विंटल मांस बरामद करने की बात कही। उन्होंने बताया कि आरोप लगाए जाने पर उनके परिवार के मर्द, बबुआ अहमद, मोहम्मद काफिल और अयूब मोहम्मद भाग निकले। इस दौरान आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस ने किसी के न मिलने पर उसके आठ साल के बेटे को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोप से किया इनकार वहीं, स्टेशन ऑफिसर, खारखोडा पुलिस स्टेशन ने आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि किसी बच्चे को हिरासत में नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब वह आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव पहुंचे, तो हवाई फायरिंग करते हुए आरोपी भाग निकले। उसके बाद से ही वह आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि गांव की महिलाएं अपने बच्चों के साथ पुलिस स्टेशन आकर अपने परिवार के मर्दों के निर्दोष होने की बात कहती रहती है। ऐसा दिखाया जा रहा है कि हमने किसी बच्चे को हिरासत में लिया है, यह सही नहीं है। वहीं, एसपी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी है। पुलिस स्टेशन के इंचार्ज का कहना है कि आरोप गलत हैं, फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।