इस मामले में थी गवाह एक वर्ष पूर्व राजपुर निवासी चेतन उर्फ भूरा पुत्र वेदराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप कुख्यात सुमित जाट पर आया था। सुमित जाट पश्चिम उप्र का बदमाश है और उस पर 50 हजार रूपये का इनाम है। हत्या के आरोप में सुमित जाट सहित अन्य आरोपी जेल गए थे। तीन युवक इस मामले में जेल से बाहर आ गए थे। मुकदमा मेरठ कचहरी में चल रहा है। बेटे की हत्या में उसकी मां सावित्री गवाह है। छह फरवरी को सावित्री की गवाही होनी है।
कई बार मिल चुकी थी धमकी परिजनों के मुताबिक जेल में बंद सुमित जाट कई बार सावित्री को गवाही न देने की धमकी दे चुका है। उसने जेल से सावित्री के पास संदेश भेजा कि अगर सावित्री गवाही देने गई, तो परिणाम भुगतने पड़ेंगे। सावित्री ने इस मामले में अपने वकील से मिलकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं हो पाई। जब वह गन्ने के खेत में काम कर रही थी उसी दौरान तीन हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर भागे और सुमित्रा को गाड़ी में डालकर अस्पताल में भर्ती किया जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। गवाह महिला पर हमले के बारे में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।