थाना खरखौदा पुलिस ( Meerut Police ) के मुताबिक रात में मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक में कुछ गौकश जिंदा गौवंश को लेकर निकलने वाले हैं। जानकारी होने पर थाना खरखौदा पुलिस ने नरारा रोड से चंदसारा को जाने वाले रोड पर मुखिया जी चौक पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार अभियुक्तगण ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग कर दी. इस तरह अभियुक्त दानिश उर्फ कंचा पुत्र कलवा निवासी ग्राम अलीपुर थाना खरखौदा जिला मेरठ घायल हो गया।
इसका साथी मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि गिरफ्तार घायल आरोपी शातिर किस्म का गौ-तस्कर है। इसके खिलाफ जिले के कई थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त के विरूद्व थाना खरखौदा पर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा, बाइक और जिंदा गौवंश बरामद हुआ है।