सड़क पर नहीं छलके जाम
महानगर में न्यू इयर सेलिब्रेशन के दौरान शांति कायम रखने के लिए पुलिस ने पहले ही प्लान तैयार कर लिया था।एसएसपी अखिलेश कुमार के निर्देश पर शाम छह बजे से लेकर रात दो बजे तक महानगर में थाना स्तर पर कई प्वाइंट्स बनाए गए और अलग-अलग टीम भी बनाई गई थीं। पुलिस टीम ने शराब की दुकानों और उसके आस-पास भी कई ऐसे प्वाइंट्स पर जहां ऑन रोड सेलिब्रेशन होता है, सुरक्षा-व्यवस्था टाइट कर दी थी।रात नौ बजे के बाद पुलिस टीम ने हुड़दंगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।जैसे जैसे घड़ी की सुई रात में 12 बजे की तरफ बढ़ रही थी।वैसे-वैसे पुलिस चुस्त होती जा रही थी।
बाइक स्टंट वालों पर लगी लगाम
पुलिस के ड्रिंक एण्ड ड्राइव रोकने के अभियान के चलते सिटी में फर्राटा भरने वाले और बाइक स्टंट करने पर रोक रही। चौराहों और प्रमुख बाजारों में पुलिस कर्मी तैनात रहे। सड़क पर तेज स्पीड में गाड़ी चलाने वालों को रोक कर चेक किया गया और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।