मेरठ

होली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, बड़ी कार्रवाई में पकड़े 300 शरारती तत्व

Highlights

मेरठ में रात में भी पुलिस ने की गश्त
कई संवेदनशील स्थानों का दौरा किया
सभी थानों में होली का ड्यूटी चार्ट बना

 

मेरठMar 09, 2020 / 10:56 am

sanjay sharma

मेरठ। होली को लेकर मेरठ पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने होली पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही 300 शरारती तत्वों को हिरासत में लिया है। वहीं संवेदनशील स्थानों पर एसपी सिटी ने गश्त की। पुलिस ने लोगों को एहसास दिलाया कि पुलिस उनके साथ है। होली निश्चित होकर मनाएं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे जिले को तीन सुपर जोन,14 जोन, 32 सेक्टर में बांटा गया है। महानगर में में 62 अतिसंवेदनशील प्वाइंट भी बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः Holi पर यूपी के इन14 जनपदों को मिलेगी भरपूर बिजली, लाइन स्टाफ की छुट्टी पर लगाई रोक

रविवार रात एसपी सिटी एएन सिंह के नेतृत्व में लालकुर्ती, सदर बाजार, रेलवे रोड और सिविल लाइन्स क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान पीएसी और एलआईयू भी मौजूद रही। एसपी सिटी ने बताया कि जनपद में 1421 स्थानों पर होली का दहन होगा। सुरक्षा के चलते 300 से अधिक लोगों को चिह्न्ति किया गया है, जो माहौल बिगाड़ सकते हैं। उन पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Holi 2020: होलिका दहन का रहेगा ये समय, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा

पुलिस की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया है। सभी थानों में होली का ड्यूटी चार्ट तैयार किया जा चुका है। पांच साल में विवाद करने वाले आरोपितों पर नजर रखी जाएगी। प्रत्येक थाने के टॉप टेन आरोपितों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। शहर और देहात में 500 संवेदनशील प्वाइंट बनाए है, जहां पर पुलिस 24 घंटे मुस्तैद रहेगी। इसी के साथ जिले के सभी सीओ भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।

Hindi News / Meerut / होली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, बड़ी कार्रवाई में पकड़े 300 शरारती तत्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.