यह भी पढ़ेंः Sharad Purnima 2019: 209 साल बाद आया है यह शुभ योग, रात को एक घंटा करेंगे ये काम तो बरसेगी कृपा मानसून के देरी से लौटने और ठंड बढऩे के कारण अभी से सुबह के समय कोहरा देखने में आया है। साथ ही मेरठ और आसपास के जनपदों व एनसीआर में धुंध लगातार बढ़ती जा रही है। दशहरे के बाद से इन क्षेत्रों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की स्थिति लगातार खराब हुई है। इसकी वजह पटाखे और अवशेष जलाना मानी जा रही है। मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत कई जनपदों में दमा, टीबी समेत स्वस्थ लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है।
यह भी पढ़ेंः Health Is Wealth: ज्यादा पालक खाने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, इन बातों का रखें ख्याल दमा व टीबी के मरीजों को मास्क लगाने की सलाह दी गई है। साथ ही दीपावली तक यही स्थिति बनेे रहने की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है। देश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण की स्थिति खराब होने वालों में भी वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर शहर शामिल हैं। मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष का कहना है कि दीपावली तक वायुमंडल में घुटन जैसी स्थिति बनी रह सकती है। मेरठ और आसपास अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।