scriptVande Bharat: पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, यूपी को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन | PM Modi big gift to meerut UP got another Vande Bharat train | Patrika News
मेरठ

Vande Bharat: पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, यूपी को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat: पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लखनऊ से मेरठ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

मेरठAug 31, 2024 / 01:16 pm

Sanjana Singh

vande bharat

vande bharat

Vande Bharat Express: लखनऊ से मेरठ के बीच 22490/22489 अप डाउन करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज यानी 31 अगस्त को शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अरुण गोविल भी मौजूद रहे।

7 घंटे 15 मिनट में पहुंचेगी लखनऊ

लखनऊ से मेरठ तक चलने वाली चेयर कार का किराया 1300 रुपये, एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2365 रुपये है। इसकी अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। औसत रफ्तार 63.29 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 7:15 घंटे में ये मेरठ से लखनऊ तक की दूरी तय करेगी।

कितना देना है किराया?

वापसी में मेरठ से लखनऊ आने वाली वंदे भारत का किराया ज्यादा देना होगा। मेरठ से लखनऊ तक एसी चेयर कार का किराया 1355 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2415 रुपये होगा। लखनऊ से मेरठ तक चेयरकार के किराये में बेस फेयर 859 रुपये, कैटरिंग चार्ज 308 रुपये लिये जा रहे हैं। रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट चार्ज और जीएसटी भी शामिल है। एग्जीक्यूटिव चेयर कार में बेस फेयर 1766, कैटरिंग चार्ज 369 रुपये है। किराये के साथ रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट चार्ज और जीएसटी में फर्क है। मेरठ से लखनऊ आते समय चेयरकार के किराये में बेस फेयर 858 रुपये है। कैटरिंग चार्ज 364 रुपये है। एग्जीक्यूटिव चेयर कार में बेस फेयर 1766 रुपये, कैटरिंग चार्ज 419 रुपये है।
यह भी पढ़ें

यूपी में 17 पुलिस इंस्पेक्टरों के प्रमोशन में पेच! मुख्यालय ने जारी किया चेतावनी पत्र

हफ्ते में छह दिन चलेगी ट्रेन

मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन हफ्ते के छह दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 22489 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग से दोपहर 02:45 बजे रवाना होगी।

पीएम ने कहा-महत्वपूर्ण शहरों को कनेक्टिविटी मिली 

पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद कहा, “आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा में एक और अध्याय जुड़ रहा है। आज से मदुरई-बेंगलुरु, चेन्नई-नागरगोई और मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेनों की सेवा शुरू हो रही है। वंदे भारत ट्रेनों का यह विस्तार, यह आधुनिकता, यह रफ्तार हमारा देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर कदम दर कदम बढ़ रहा है।”
PM Modi

Hindi News/ Meerut / Vande Bharat: पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, यूपी को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो