ऐसे में लाखों किसान ई केवाईसी नहीं करा पाए थे। लेकिन अब सरकार ने किसानों को राहत देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ई केवाईसी तिथि बढ़ाकर अब 22 मई कर दी है। यानी अब 22 मई 2022 तक किसान अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ईकेवाईसी करा सकेंगे। पीएम किसान निधि योजना की अगली 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी किसानों के खाते में आ सकती है। इसमें मेरठ के करीब 10 लाख किसानों को लाभ होगा।
यह भी पढ़े : Kisan Samman Nidhi Scheme : ऐसे किसानों के खातों में पहुंचा रुपया तो मचा हड़कंप, विभाग ने भेजा नोटिस पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ईकेवाईसी करवाने के बारे में मेरठ के उप संभागीय कृषि प्रसार कार्यालय के विषय वस्तु विशेषज्ञ श्रीपाल सिंह ने बताया कि अंतिम तिथि बढ़ाने से किसानों को राहत मिलेगी। इससे मेरठ के करीब 10 लाख किसानों को राहत मिलेगी। वहीं प्रदेश और देश के किसानों को भी राहत भरी बात हैं। उन्होंने बताया कि ईकेवाईसी करवाने में किसानों को पोर्टल में परेशानी भी आ रही थी। जिसकी शिकायत किसानों ने विभाग में की थी। इसको लिखकर ऊपर शासन में भेज दिया था। उन्होंने बताया कि अब जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं वे जल्द से जल्द अपना ईकेवाईसी करवा लें।