मेरठ

Meerut News: पिटबुल कुत्ता ग्रामीणों के लिए खतरा, बच्चे को काटकर किया घायल

Meerut News: गांव में घूम रहा पिटबुल कुत्ता ग्रामीणों के लिए खतरा बन गया है एक बच्चे को पिटबुल ने काटकर घायल कर दिया है। उसको गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया है।

मेरठMay 18, 2023 / 02:43 pm

Kamta Tripathi

Meerut News: मेरठ के कस्बा खरखौदा क्षेत्र में गांव नरहेड़ा में आवारा घूम रहे पिटबुल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे नौ साल के बच्चे को हमला कर घायल कर दिया है। जिससे बच्चे की हालत को देखते हुए उसको दिल्ली रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने पिटबुल को पकड़कर टंकी परिसर में बने एक कमरे में बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा पिटबुल को अगर बाहर निकाला तो वह अन्य बच्चों को भी काट सकता है।

गांव नरहेड़ा निवासी आबिद का नौ वर्षीय बेटा सूफियान घर के बाहर खेल रहा था। गांव में आवारा घूम रहे पिटबुल कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो कुत्ता वहां से भाग गया।
परिजनों ने घायल बच्चे को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

Meerut News: कांवड़ यात्रा से पहले गड्ढा मुक्त होगीं मेरठ मंडल के जिलों की सड़कें

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के गांव में यह कुत्ता किसी ने पाला होगा, लेकिन कुत्ता हमलावर होने के कारण उसने उसे आवारा छोड़ दिया। कुत्ता ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है।

Hindi News / Meerut / Meerut News: पिटबुल कुत्ता ग्रामीणों के लिए खतरा, बच्चे को काटकर किया घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.