मेरठ में पेट्रोल की कीमत की वर्तमान में बात करें तो यह 96ः21 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89ः40 रुपये है। प्रदेश में एक समान कर लागू होने के बाद भी अलग.अलग शहर व जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमत अंतर होता है। इतना ही नहीं एक शहर में स्थित पेट्रोल पंपों में भी कीमत में अंतर हो सकता है। कीमत का ये अंतर पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन में आए खर्च के मुताबिक ही तय होता है।
गत 22 मार्च से पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि होना शुरू हुई थी। प्रतिदिन इनमें वृद्धि होती गई। पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि का यह क्रम 21 मई तक बना रहा। पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जब सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में उत्पाद शुल्क की कमी की तो एक झटके में मेरठ वासियों की जेब पर प्रतिदिन 55 लाख रुपये का बोझ कम हो गया। मेरठवासियों को पेट्रोल में 28 लाख रुपये और डीजल पर 27 लाख रुपये प्रतिदिन की बचत हो रही है।