मेरठ

एक दिसंबर को बदल गए यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए प्रमुख शहरों के भाव

एक दिसंबर को यूपी में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के दामों में बदलाव कर दिया। आज ये है प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव।

मेरठDec 01, 2022 / 07:32 am

Kamta Tripathi

एक दिसंबर को बदल गए यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम,जानिए अपने शहर का हाल

आज दिसंबर के पहले दिन तेल कपंनियों ने सुबह छह बजे पेट्रोल डीजल के दाम बदल दिए। अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी के बाद भी यूपी में पेट्रोल—डीजल के दाम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल—डीजल की कीमतें स्थिर हैं। एक दिसंबर 2022 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल भाव 96.57 रुपए है,जबकि डीजल का दाम 89.76 रुपए प्रति लीटर है। वाराणसी में एक दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.87 रुपए है।

यह भी पढ़ें

नाबालिग बेटी से पिता तीन साल से कर रहा था दुष्कर्म,पुलिस ने बैठाई जांच


गोरखपुर में आज गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 96.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 90.16 रुपए प्रति लीटर है। प्रयागराज में दिसंबर की पहली तारीख को पेट्रोल 97.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.38 रुपए प्रति लीटर है। कानपुर में आज पेट्रोल का दाम 96.94 रुपए और डीजल का भाव 89.79 रुपए है।

यह भी पढ़ें

भाजपा प्रबुद्धजन सम्मेलन में काले रंग की जैकेट पहनकर आने वालों को लौटाया


आगरा में 1 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 96.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.80 रुपए प्रति लीटर है। मेरठ में आज गुरुवार को पेट्रोल का दाम 96.31 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल का भाव 89.49 रुपए है। नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 96.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.77 रुपए प्रति लीटर है।

Hindi News / Meerut / एक दिसंबर को बदल गए यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए प्रमुख शहरों के भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.