मेरठ

बागपत में वायरल वीडियो समाज में फैली दहशत, पुलिस में भी मचा हड़कंप

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो कैमरे में कैद
 
 

मेरठJun 28, 2018 / 03:26 pm

Iftekhar

बागपत में वायरल वीडियो समाज में फैली दहशत, पुलिस में भी मचा हड़कंप

बागपत. योगी सरकार भले ही प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधरने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हालात बिल्कुल ही इसके उलट है। हालात ये है कि लोग खुलेआम एक दूसरे को पीट-पीटकर हत्याकर देते हैं और उसके बाद बेखौफ होकर बाकायदा वीडियो बनाकर वायरल भी कर देते हैं। यानी लोगों में कानून का डर समाप्त होता जा रहा है। ताजा मामला बागपत से जुड़ा है। यहां के कुछ ने जो किया उससे फिलहाल तो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन यह कानून के सामने किसी चुनौती से कम नहीं है। बागपत में इन दिनों एक वीडियो आतंक का प्रयाय बना हुआ है, जिसमें टैरर फैलाने के इरादे से तीन युवक अत्याधुनिक असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि इन युवकों के चेहरे पर कानून का जरा भी डर नहीं दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि एक के बाद एक फायरिंग कर रहे इन युवकों की ओर से की जा रही फायरिंग का यह टैरर वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः उपचुनाव में मिली हार से बौखलाई भाजपा ने अब सांसदों को भेजा ऐसा चौंकाने वाला फरमान, नहीं रुकेगी हंसी

यह भी पढ़ेंः ओवैसी के इस सहयोगी नेता के गाय को लेकर केन्द्र सरकार से इस मांग पर भाजपा में मचा हड़कंप

वीडियो बागपत कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है और वीडियो में दिख रहे युवक भी बागपत के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मंचा हुआ है। एसपी बागपत जयप्रकाश ने वीडियो वायरल होने की पुष्टि करते हुए वीडियो की लोकेशन और युवक कौन है इसका पता लगाने के आदेश कोतवाली पुलिस को दे दिये हैं। एसपी बताया कि जिस तरह से युवक फायरिंग करते दिख रहे हैं, यह पूरी तरह गैरकानूनी है। एसपी ने बताया कि इस बात के भी जांच के आदेश दिए गए हैं कि यह भी पता लगाया जाए कि यह असलहे अवैध है या वैध। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फायरिंग करने वाले युवकों के बारे मेें सारी जानकारी जुटाने के बाद आरोपी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / बागपत में वायरल वीडियो समाज में फैली दहशत, पुलिस में भी मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.