मेरठ

साइकिल के जरिए ‘मेडिकल होरोस्कोप’ पर जोर, ताकि बचे रहें इस जानलेवा बीमारी से, देखें वीडियो

खास बातें

डा. अनिल नौसरान इस भयंकर बीमारी के प्रति आगाह कर रहे
विभिन्न प्रदेशों में जाकर साइकिल से दे रहे अपना संदेश
लोगों के लिए बेहद जरूरी बताया मेडिकल होरोस्कोप बनवाना

मेरठJun 09, 2019 / 11:23 pm

sanjay sharma

साइकिल के जरिए ‘मेडिकल होरोस्कोप’ पर जोर, ताकि बचे रहे इस जानलेवा बीमारी से, देखें वीडियो

मेरठ। एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही रूह कांप उठती है। विश्व पर्यावरण दिवस पर दुनियाभर में जगह-जगह कार्यक्रमों में धरती को बचाने की अपील की गई है तो वहीं मेरठ के डॉक्टर्स ने इस पर्यावरण दिवस पर साइकिलिंग के जरिए एड्स के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में न केवल उनके साथी डॉक्टर बल्कि नई पीढ़ी के लोग भी हैं। साइकिलिंग के जरिए न केवल अपनी सेहत को सुधारा जा सकता है बल्कि पर्यावरण में भी कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः पर्स लूट के बाद चिढ़ाते हुए निकलने लगे बदमाश तो भिड़ गर्इ दरोगा की पत्नी, 500 मीटर तक घिसटने पर…

कई प्रदेशों में जा चुके डा. अनिल

इस अभियान की शुरुआत डा. अनिल नौसरान ने की है। अब उनके साथ आईएमए की पूरी टीम है। अनिल नौसरान साइकिल से देश के अलग-अलग प्रदेश के शहरों में जाकर लोगों की एचआईवी आैर एड्स के प्रति जागरूक करते हैं। सबसे अपील करते हैं कि शादी से पहले अपनी ‘मेडिकल कुंडली’ जरूर बनवाएं। अपने इस अभियान में जम्मू कश्मीर के लोगों को भी जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः अलीगढ़ की घटना पर छात्रों में आक्रोश, दोषियों को ये सजा देने की मांग, देखें वीडियो

मेडिकल कुंडली भी जरूरी

डा. अनिल नौसरान ने कहा कि शादी से पहले जिस तरीके से जन्मपत्री मिलाई जाती है वैसे ही मेडिकल कुंडली भी मिलाना आवश्यक है, क्योंकि एड्स से बचाव सावधानियों के जरिए ही संभव है। इस अवसर पर उनके साथ बाकी के डॉक्टर्स भी समय-समय पर पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आए। ‘मेडिकल होरोस्कोप’ आज समय की मांग है। स्वच्छ पर्यावरण के साथ साथ स्वस्थ जिंदगी भी असाध्य रोगों से बचने का तरीका स्वस्थ जिंदगी और स्वच्छ वातावरण है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / साइकिल के जरिए ‘मेडिकल होरोस्कोप’ पर जोर, ताकि बचे रहें इस जानलेवा बीमारी से, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.