सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और स्कूल कालेजों की इमारतों के अलावा शहर की प्रमुख इमारतें तिरंगे की रोशनी में नहाई हुई हैं। इमारतों को तिरंगा से सजाया गया है। शनिवार से जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो गया था जो कि आज सोमवार के दिन पूरे जोश के साथ जारी है। जिले में करीब 15 लाख स्थानों पर तिरंगा फहराया गया है। आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकाली गई।
यह भी पढ़ें