यह भी पढ़ें
20 वर्षों से सरकारों से घर मांगते-मांगते मर गया पति, अब महिला और बच्चे घर की लगाए बैठे आस
पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुरी क्षेत्र की काले जादू वाली गली का दानिश फेरी लगाने का काम करता था। शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे वह अपनी मां से झगड़कर घर से चला गया था। थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि दानिश ने पहले माधव पुरम सेक्टर 3 के कमालुद्दीन के घर से मोबाइल और नकदी चोरी की। इसके बाद पड़ोसी दीपक के घर से भी मोबाइल व अन्य सामान चोरी किया। जब वह तीसरे घर मोहम्मद गफ्फार के घर में घुस रहा था तो लोगों ने पकड़ लिया उसकी जमकर पिटाई की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भी पढ़ें