मेरठ

VIDEO: शासन की तिहाड़ जेल प्रशासन को अनुमति, चारों दरिंदों को पवन जल्लाद ही लगाएगा फांसी

Highlights

निर्भया केस के चारों दरिंदों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे दी जाएगी फांसी
मेरठ जिला जेल प्रशासन को शासन का मिला पत्र, पवन को सुरक्षा देने के निर्देश
पवन जल्लाद ने शुरू कर दी तैयारी, तिहाड़ जेल से बुलावे का है उसे इंतजार

 

मेरठJan 08, 2020 / 05:18 pm

sanjay sharma

मेरठ। निर्भया (Nirbhaya) के हत्यारों को फांसी (Hanging) की सजा कोर्ट (Court) से मुकर्रर होने के बाद तिहाड़ जेल (Tihar Jail) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तिहाड़ जेल ने इस बारे में यूपी सरकार (UP Government) को पत्र लिखकर पवन जल्लाद (Pawan Jallad) की सेवाएं लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे प्रदेश सरकार ने तुरंत मान लिया। राज्य सरकार की अनुमति के बाद अब पवन जल्लाद ही निर्भया के दरिंदों को फांसी के फंदे पर लटकाएगा। बेटी निर्भया को इंसाफ मिलने के फैसले से देश खुश है। पवन जल्लाद ने कहा है कि उसे खुशी होगी कि वह बेटी के हत्यारोपियों को फांसी पर लटकाएगा।
यह भी पढ़ेंः पवन जल्लाद ने कहा- Nirbhaya के दरिंदों को फांसी देने पर मुझे मिलेगी बहुत शांति

जानकारी के अनुसार, जेल राज्यमंत्री जय कुमार सिंह को निर्भया दुष्कर्म मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए मेरठ के जल्लाद पवन कुमार की सेवाएं लेने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा पत्र लिखा गया था। दोषियों की फांसी की सजा का दिन तय होने के बाद जल्लाद पवन को इस कार्य के लिए भेजने की मेरठ जेल प्रशासन को अनुमति दे दी गई है। इसके मुताबिक 22 जनवरी सुबह 7 बजे निर्भया के गुनहगारों को तिहाड़ जेल में फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः JNU Attack के विरोध में सपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन, आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग

पवन जल्लाद ने बताया कि आज उसको जेल अधीक्षक बीडी पांडे ने बुलाया था। जिसके बाद उन्होंने कुछ आदेश पवन को दिए हैं। पवन ने अपनी तैयारी शुरू कर ली है। पवन को तैयार रहने को कहा गया है। जैसे ही तिहाड़ से बुलावा आता है। पवन को कड़ी सुरक्षा में वहां भेज दिया जाएगा। वहीं जेल अधीक्षक बीडी पांडे ने बताया कि शासन से पत्र आया है। पवन को तैयार रहने के लिए कहा गया है। उसको सुरक्षा प्रदान करने के लिए मेरठ पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Meerut / VIDEO: शासन की तिहाड़ जेल प्रशासन को अनुमति, चारों दरिंदों को पवन जल्लाद ही लगाएगा फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.