scriptपत्रिका अमृतं जलम्: ऐसे ही नदियों में बहता रहा प्रदूषण तो विलुप्त हो जाएगा पानी | Patrika Amritam Jalam: Pollution flowing such rivers water Disappeared | Patrika News
मेरठ

पत्रिका अमृतं जलम्: ऐसे ही नदियों में बहता रहा प्रदूषण तो विलुप्त हो जाएगा पानी

मेरठ में ‘पत्रिका अमृतं जलम्’ अभियान की शुरुआत जानी ब्लाॅक के पुरा महादेव में हिंडन नदी की सफार्इ से हुर्इ
 

मेरठMay 13, 2018 / 09:12 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। ‘पत्रिका अमृतं जलम्’ अभियान की शुरुआत13 मर्इ रविवार को मेरठ जनपद में हर्षोल्लास से हुई। अभियान के तहत कई सामाजिक संस्थाएं जल संरक्षण के लिए आगे आयी और उन्होंने इस अभियान को ‘पत्रिका’ की सराहनीय पहल बताया। नीर फांउडेशन के अध्यक्ष रमन त्यागी ने कहा कि आज नदियों के पानी को संरक्षित करने की जरूरत है। यदि नदियों का पानी संरक्षित होगा तो भूजल में गिरावट कम होगी और भविष्य में हमारे बच्चों को पानी की कमी से नहीं जूझना होगा।
यह भी पढ़ेंः ‘सीना की शेरनी’ के इस कारनामे ने वन विभाग की बोलती बंद कर दी, जरूर पढ़िए यह रोचक कहानी…

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस कालेज को मिली एेसी धरोहर, जो आपने न तो सुनी आैर न ही देखी होगी

खुशखबरीः ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राआें को मिली राहत, इतना कोटा तय हुआ

जानी ब्लाॅक से शुरू हुआ अभियान

अभियान की शुरूआत शाम को 3.30बजे मेरठ के जानी ब्लाक के पुरा महादेव में हिंडन नदी की सफाई से की गई। इस दौरान बड़ी संख्या मं ग्रामीणों ने अभियान में भाग लिया और हिंडन के जल संरक्षण के लिए नीर फांउडेशन के नेतृत्व में काफी लोग हिंडन की सफाई में जुट गए। हिंडन नदी में फैली काई और नदी में उगी खरपतवार को नीर फांउडेशन के कार्यकर्ताओं ने हटाया और नदी के पानी को संरक्षित करने का संकल्प लिया।
Amratam jalam campaign
लोगों को जागरूक करने की जरूरत

नीर फांउडेशन के रमन त्यागी ने कहा कि जल संरक्षण आज भारत की सबसे बड़ी जरूरत है। जल संरक्षण के नाम पर सरकार अरबों रुपये पानी की तरह बहा देती है, लेकिन उसका निष्कर्ष कुछ नहीं निकलता। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए जरूरत हैं लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की। जब तक हम जागरूक नहीं होंगे, तब तक यह धरोहर यूं ही बेकार बहती रहेगी और एक दिन ऐसा आएगा कि यह देश में विलुप्त के कगार पर होगी। जिस तरह आज खाड़ी के देशों में पानी का हाल है एक दिन हमारे देश में भी ऐसा ही होगा, अगर हम समय से जल संरक्षण के प्रति गंभीर नहीं हुए। इस अवसर पर ग्रामीणो ने भी कहा कि ‘पत्रिका’ का यह अभियान अच्छा है आैर इससे लोगों को जागरूक होने में मदद मिलेगी।

Hindi News / Meerut / पत्रिका अमृतं जलम्: ऐसे ही नदियों में बहता रहा प्रदूषण तो विलुप्त हो जाएगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो