यह भी पढ़ें
मात्र 7 हजार रुपये में तैयार हुआ रोबोट, इस तरह लोगों को बचाता है कोरोना के संक्रमण से
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की एक हजार से अधिक हो चुकी है। ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भविष्य की योजना पर काम कर रहा है। गंभीर मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए यह बदलाव किया गया है। इसके तहत बिना संदिग्ध लोगों को घर में ही क्वारंटीन रहने की छूट मिल गई है। ऐसे लोग भी अपने घरों पर क्वारंटीन रह सकते हैं, जिनमें कम लक्षण हैं। यह भी पढ़ें
3 साल के घायल बच्चे को लेकर 6 अस्पतालों में भटकता रहा बेबस पिता, Delhi में मिला इलाज
बता दें कि अभी तक सुभारती के अलावा शोभित विवि के क्वारंटीन केंद्र में केवल संदिग्ध लोगों को ही रखा जाता था। इस बदलाव के बाद अब यहां केवल चार ही लोग बचे हैं। जबकि अप्रैल और मई में यहां करीब तीन से चार सौ संदिग्ध लोग क्वारंटाइन थे। इसके साथ ही हापुड रोड स्थित मुलायम सिंह मेडिकल कालेज के क्वारंटाइन केंद्र में 33 मरीज क्वारंटाइन हैं। यहां कोरोना लक्षण वाले मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल और सुभारती विवि में क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया था। इसके अलावा निजी सुविधाओं वाले क्वारंटाइन केंद्र भी बनाए गए हैं। अब इन क्वारंटाइन सेंटरों पर कम संक्रमण वाले मरीजों को नहीं रखा जाएगा। इस बारे में सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कम संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटीन के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे मरीज घर पर ही क्वारंटाइन रहे। गंभीर मरीजों केा ही अस्पतालों और सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है।