यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम ने कहा- पाकिस्तान कब्रिस्तान बनने की आेर बढ़ रहा है, दी ये बड़ी चेतवानी पाकिस्तान का ये झंडा किसने बनवाया यह पता नहीं चल सका। बताते चलें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 44 जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद जवानों की शहादत पर देश में चारों ओर गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहीं हमले के जिम्मेदार पड़ोसी देश पाकिस्तान का भी लोग अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के आरोप पर हुआ यहां जमकर हंगामा, भाजपा नेताआें ने की ये मांग 14 फरवरी के बाद शुरू हुआ पाकिस्तान और आतंकवाद का विरोध अभी तक रूका नहीं है। मेरठवासियों ने भी आतंकवाद और पाकिस्तान का विरोध जताते हुए उसका पुतला फूंका और जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किया। युवाओं और सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि प्रदान की। सड़क पर बनाए गए पाकिस्तानी झंडे को इसी विरोध की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। आज सुबह जब दिल्ली रोड पर रहने वाले लोगों की आंखें खुली और वे बाहर सड़क पर निकले तो पाकिस्तान का यह झंडा उन्हें सड़क पर नजर आया। पाकिस्तान का झंडा सड़क पर किसने बनाया यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ेंः सैनिकों के राहत कोष में सेंधमारी करने वाले का ‘खेल’ पकड़ा बैंक अफसरों ने, वायरल मैसेज पर किया लोगों को आगाह वहीं सड़क पर चलने वाले लोग भी पाकिस्तान के इस झंडे को रौंदते हुए निकल रहे हैं। पाकिस्तान का यह झंडा पेन्ट से बनाया गया है, जो कि सड़क बीचों-बीच बना हुआ हैं। कई सामाजिक संगठनों और युवाओं ने उस व्यक्ति के सोच की तारीफ की है। जिसने सड़क के बीचों-बीच इस झंडे को बनवाया या बनाया है।