मेरठ

दीपावली पर घर की रंगाई पुताई भी हुई महंगी, डिस्टेंपर और इमल्सन पेंट की बढ़ी कीमतें

अब घर और ऑफिस की रंगाई पुताई कराना भी महंगा हो गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार डिस्टेंपर, इमल्सन पेंट, इनेमिल, प्राइमर आदि के पेंट्स के दाम 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

मेरठOct 30, 2021 / 12:43 pm

Nitish Pandey

मेरठ. महंगाई के इस दौर में त्यौहार के मौके पर घर की साफ-सफाई कराना भी काफी महंगा हो गया है। इमल्सन पेंट से लेकर ऑयल बाउंड डिस्टेंपर यहां तक कि सफेद चूना भी इस समय आंख दिखा रहा है। पुताई करने वाली कूंची जो कि कभी 50 रुपये की मिलती थी आज बाजार में 70 रुपये की बिक रही है। डिस्टेंपर इत्यारी सब महंगे हो गए हैं। इस समय आम लोगों को दीवार, खिड़की, दरवाजे की साफ-सफाई के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। पेंट कंपनियों ने बाजार में अपने दाम बढ़ा दिए हैं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली से पूर्वांचल के लिए चलेगी 3 हजार दीपावली-छठ पूजा स्पेशल बसें

पेंट की बाल्टी पर ही बढ़ गए 350 रुपये

पेंट कारोबारी संजीव ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में सभी पेंट्स कंपनियों ने पेंट की कीमतों में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। उन्होंने बताया कि पेंट की जो बाल्टी 20 लीटर की है वो अब दो हजार से बढ़कर 2350 रुपये कर दी गई है। जो प्लास्टिक कोटेड पेंट पिछले साल 350 से 1000 रुपये लीटर आता था। आज वो बाजार में 350 से 1200 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दीवारों पर हुए गडढे भरने वाली पुट्टी, चूना और ब्रश-कूंची सभी सामानों के दाम बेतहाशा बढ़े हैं।
पेट्रो मूल्य वृद्धि का असर

पेंट कारोबारियों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने भी इस पर काफी असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में रंगाई-पुताई का काम 30-35 प्रतिशत तक महंगा हो गया है।
नवरात्र के बाद हो जाता है करोड़ों का कारोबार

मेरठ में पेंट और पुताई का कारोबार यू तो पूरे साल चलता रहता है लेकिन नवरात्र से दीपावली तक मेरठ में करीब 150 करोड़ का कारोबार पेंट और पुताई का हो जाता है। महानगर में ब्रांडेड पेंट के 150-190 शोरूम हैं। इसके अलावा सामान्य पेंट कारोबार की तो कोई गिनती ही नहीं है। नवरात्रि से लेकर दीपावली तक ब्रांडेड पेंट का कारोबार 100 करोड़ तक पहुंच जाता है और सामान्य 50 करोड़ तक हो जाता है। कुल मिलाकर नवरात्र से दीपावली तक इसका टर्न ओवर 150 करोड़ का हो जाता है।
यह भी पढ़ें

Chhath Puja: धमाल मचाने आ रहा है ‘बेजोड़’, इस बार वर्क फ्रॉम होम होगी छठी मईया की पूजा

Hindi News / Meerut / दीपावली पर घर की रंगाई पुताई भी हुई महंगी, डिस्टेंपर और इमल्सन पेंट की बढ़ी कीमतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.