इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि प्रतिबंधित किये गये गीतो के अलग रूप में प्रस्तुतीकरण ने नयी परम्परा को जन्म दिया है। हम सबके लिए व हमारी आने वाली पीढी के लिए इस प्रकार के गीत प्रेरणास्त्रोत की भांति कार्य करेगे तथा प्रत्येक जनमानस में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करेंगे तथा देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदो की कुर्बानियो को अपने हृदय में संजोए रखते हुये राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखेंगे। कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लगायी गयी विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इसके बाद विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासांे की जिला प्रशासन की सराहना की। इस अवसर पर लोकगायिका मालिनी अवस्थी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रा सैनानियो के जीवन परिचय पर लिखी गयी नमन ‘पुस्तिका का विमोचन किया गया।
यह भी पढे़ं : Har Ghar Tiranga Abhiyan : मेरठ में ये लोग नहीं मनाएंगे हर घर तिरंगा महोत्सव, कारण जान हो जाएंगे हैरान कार्यक्रम के पश्चात् मालिनी अवस्थी सहित उनकी पूरी टीम को जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, पीडीडीआरडीए, डीपीआरओ, बीएसए सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।