इस कार्यक्रम के बाद विकास भवन से प्रभात फेरी निकाली गई। जो पुलिस लाइन चौराहे पर जाकर संपन्न हुई। इस प्रभात फेरी को डीडीओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद मेरठ में हुए समस्त कार्यक्रमों में मुख्य विकास अधिकारी एवम डीएम मेरठ का मार्गदर्शन रहा।
इस मौके पर परियोजना निदेशक के साथ नोडल अधिकारी मौजूद थे। इसके पश्चात रजपुरा ब्लाक में जल पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने जल पर चर्चा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। जल संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने लोगों को जल की महत्वता को बताते हुए कहा कि जिस तरह हम अपनी मां का सम्मान करते हैं। उसी प्रकार हमें जल का सम्मान करना चाहिए। जल मां की भांति जीवन दायनी है। इस कारण इसको संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहे। हमें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं बरसात की गिरती बूंद को इकट्ठा करने का प्रयास करना चाहिए।
मेरठ क्रांति की भूमि है, भारत की आजादी में इस पवित्र भूमि का बहुत बड़ा योगदान है। अतः मैं शहीद स्मारक पर अपने साथियों के साथ संकल्प ले रहा हूं कि वर्षा की बूंदों को रोकने के लिए हमारा अभियान समुदाय के साथ चलता रहेगा। जनक्रांति जलक्रांति बने जल आंदोलन जन आंदोलन बने समाज की सहभागिता रहे।
पानी बचाने की बात मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा चर्च गिरजाघर से स्कूलों से शुरू हो आमजन की भागीदारी हो। पानी सबका है, सबको चाहिए, कुआ—तालाब नदी—नालों को साफ रखना होगा। पानी बचाना सरकार का नहीं समाज का काम है। अपने खेतों की मेड बंदी करें, खेत पर मेड, मेड पर पेड़ लगाएं। वर्षा की बूंदे जहां गिरे, वहीं रोकें खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में। घर का पानी घर में दैनिक जीवन में कम से कम पानी का उपयोग करें।
उन्होंने बताया कि मेरठ आगमन पर उनकी मुलाकात श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री सुनील भराला से हुई। जिसमें उनके द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए उत्साहवर्धन वा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के बाद ग्राम पंचायत कमालपुर में अटल भूजल योजना से तैयार किए तालाब पर श्रम दान का कार्यक्रम हुआ। जिसमे वृक्षा रोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृक्ष की सेवा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें
Sawan Somvar: मेरठ में सावन के पहले सोमवार बारिश के बीच शिवभक्तों ने भगवान शिव का किया अभिषेक
इस कार्यक्रम के बाद कमालपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल में नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ। जिसमे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वहीं पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआईपी और आरआईआरडी को सम्मानित किया गया। समापन के मौके पर आयोजित मेरठ के इन सभी कार्यों में ग्राम प्रधान, परियोजना निदेशक और अधिशासी अभियंता के साथ जनपद बागपत और मुजफ्फरनगर के आईईसी एक्सपर्ट मौजूद रहे। इसीके साथ एसपीएमयू के आईईसी एक्सपर्ट साकेत श्रीवास्तव मौजूद रहे।