यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जनपद में इन शर्तों के साथ चिमनियों से निकल सकेगा धुआं, रेड जोन के कारण नहीं खुलेंगे बाजार रुड़की रोड स्थित पीएसी के अब तक 12 जवान संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसमें एक फॉलोवर, आठ रिक्रूट और दो जवान हैं। चार दिन पहले फॉलोवर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद उनकी पत्नी और दो बेटों के सैंपल लिए गए थे। बुधवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीनों को पीएसी कैंपस से मेडिकल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, फॉलोवर को सांस की दिक्कत थी। वह पीएसी के जवान के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ। पीएसी जवान की ड्यूटी दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी गेट पर थी। पीएसी कैंपस से अब तक 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, लेकिन आवासीय कॉलोनी से यह संक्रमण का पहला मामला है।
यह भी पढ़ेंः Shani Amavasya 2020: 187 साल बाद बन रहे कई शुभ योग, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय बुधवार को नौ सैंपल जांच को भेजे गए हैं। इसमें पांच फॉलोवर, 3 कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल हैं। इससे पहले पीएसी के 96 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कमांडेंट मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि निगेटिव आए जवानों को एकदम अलग रखा है। कैंपस में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जवान हर रोज ड्राई फ्रूट्स, काढ़ा और ग्रीन-टी ले रहे हैं।