मेरठ

Holi 2023: 1500 से अधिक जगहों पर होलिका दहन, संवेदनशील स्थानों पर PAC और RAF तैनात

मेरठ में 1500 से अधिक जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा। संवेदनशील जगहों की ड्रोन से निगरानी होगी। इसके अलावा जिले में आरएएफ और पीएसी तैनात की जाएगी।

मेरठMar 04, 2023 / 09:10 pm

Kamta Tripathi

पुलिस लाइन में होली और शब-ए-बरात के मददेनजर शहर के जिम्मेदार लोगों की बैठक को संबोधित करते एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण।

होलिका दहन और रंग वाली होली के दिन के लिए मेरठ में पुलिस प्रशासन ने चुस्त इंतजाम किए है। होली और शब-ए-बरात पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Holi 2023 : होली से पहले नकली शराब का कारोबार, हजारों लीटर शराब बरामद

त्योहारों पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने तैयार की है। जिले में 1500 से अधिक जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा। इन स्थलों पर थाना पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ की तैनात की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Holika Dahan 2023: होलिका दहन के दिन करें इन ये उपाय, दूर होगी जीवन की समस्याएं

पुलिस लाइन में थाना प्रभारियों की बैठक में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दिशा-निर्देश दिए। होली पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए है कि मिलीजुली आबादी वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी जाए और जिम्मेदार लोगों से समन्वय बनाकर होली और शब-ए-बरात को सद्भाव से मनाने की अपील की जाए।
Holi 2023: मेरठ में होली पर पीएसी और आरएएफ तैनात, 1500 से अधिक जगहों पर होगा होलिका दहन
यह भी पढ़ें

यूपी में एक अप्रैल से शुरू होगी गेंहू की खरीद, न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए निर्धारित

थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में कोई चूक न की जाए और न ही कोई विवाद पैदा होने दें। ग्रामीण क्षेत्र में 865 और शहरी क्षेत्र में 715 जगहों पर होलिका दहन होगा। इस दौरान थाना पुलिस को गश्त के निर्देश दिए गए है।

Hindi News / Meerut / Holi 2023: 1500 से अधिक जगहों पर होलिका दहन, संवेदनशील स्थानों पर PAC और RAF तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.