यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण तापमान में इतनी आयी कमी कि मई में मार्च जैसा मौसम, लोगों को इस बार गर्मी से मिलेगी राहत इससे पहले गुरुवार की शाम मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जनपदों में आंधी और तेज बारिश से मौसम में अचानक बदलाव हो गया था। तेज धूप के बाद मौसम में ठंडक से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधितम तापमान 38.2 और न्यनूतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आद्र्रता अधिकतम 64 व न्यनूतम 34 प्रतिशत दर्ज हुई। इससे पहलेे रविवार को आयी आंधी बारिश के कारण आम की फसल को नुकसान पहुंचा था, यही स्थिति गुरुवार को भी देखने को मिली। हस्तिनापुर क्षेत्र में आई आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार व पोल टूट गए। इसके चलते दो दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है, जो देर रात चालू हो सकी।
यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की अव्यवस्थाओं पर एक्शन, दर्जनभर वीडियो वायरल होने पर प्राचार्य पर गाज 16 मई को बारिश-आंधी की नई आशंका से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का भी कहना है कि मौसम में अभी उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 16 मई को आंधी-बारिश की संभावना है। उसके बाद 18 मई से मौसम साफ होगा और तापमान में तेजी आएगी।