यह भी पढ़ेंः पत्नी ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, नौ साल बाद ऐसे खुला राज सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह का कहना है कि जनता भाजपा सरकार के झूठे वादों को पहचान गई है। युवा वर्ग में बेरोजगारी को लेकर आक्रोश है, तो किसान गन्ना भुगतान के लिए। सरकारी विभागों पर निजीकरण की तलवार लटकी हुई है। हरियाणा में युवाओं में बेहद आक्रोश भाजपा को झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है। सभी जगह त्राहि-त्राहि मची हुई है। हिन्दुस्तान की जनता जब बदला लेती है तो जमीन खिसकने का पता नहीं भी नहीं चलता।
यह भी पढ़ेंः बाइक टकराने के विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग, लगाए पाकिस्तानी नारे, फोर्स तैनात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित नवनीत नागर का कहना है कि जनता भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है। इन चुनावों में राज्य के मुद्दे हावी रहे हैं, साथ ही जनता के अपने मुद्दे, जैसे- बेरोजगारी, गन्ना भुगतान व अन्य मुद्दे। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी में मुस्लिम-जाट का समीकरण आ रहा है तो भाजपा के खिलाफ विभिन्न वर्गों में आक्रोश है। इन चुनावों में कांग्रेस पहले से मजबूत होकर उभरी है और दोबारा कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी।