यह भी पढ़ें- Covid-19 मरीजों काे अब घर बैठे मिलेगा इलाज, होम आइसोलेशन के संक्रमितों के लिए शुरू हुआ कॉल सेंटर सीसीएसयू कैंपस और कालेजों में ऑनलाइन ( Online ) पढ़ाई के लिए शिक्षकों को 31 जुलाई तक ई-कंटेंट तैयार करना है। शिक्षक ई-कंटेंट तैयार कर कॉलेज की वेबसाइट पर भी डाल रहे हैं तो अलग- अलग ग्रुप बनाकर भी ई-कंटेंट अपलोड कर रहे हैं। विवि के सभी शिक्षक वॉटसऐप ( Whatsapp ) और वेब एप्लीकेशन बना रहे हैं। इसमें छात्र-छात्राएं सवाल-जवाब भी कर सकेंगे। प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला ने बताया कि शिक्षक ई-कंटेंट तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
वहीं, कोरोना संक्रमण ( Corona infection ) के कारण डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में भी ई-कंटेट तैयार हो रहे हैं। एकेटीयू की ओर से बीटेक प्रथम वर्ष के पूरे कोर्स को ई-कंटेंट में बनाया जा रहा है। करीब दस हजार घंटे का बीटेक प्रथम वर्ष का कोर्स है। एकेटीयू के दो स्टूडियो में इसके लिए वीडियो क्लास तैयार किए जा रहे हैं।