यह भी पढ़ें-गठबंधन से पहले खुद बिखरी कांग्रेस, नाराज नेता पार्टी के खिलाफ जाएंगे अदालत किसी का पति बीमार है और उसे सरकारी अस्पताल में दवा नहीं मिल रही तो कोई गरीब विधवा महिला अपनी विधवा पेंशन योजना के लिए समाजकल्याण विभाग के चक्कर काट रही है। वहीं एक बुजुर्ग महिला ऐसी है, जिसने अपना जन-धन खाता तो खुलवा लिया लेकिन आज तक उसके खाते में चवन्नी तक नहीं आई। उल्टे खाते में कम रूपये होने पर तीन सौ रूपये की पैनल्टी और कट गई।
यह भी पढ़ें
Chaitra Shukla Pratipada: इस बार हिंदूनव वर्ष में इन राशियों पर पड़ेगा यह प्रभाव
एक महिला ऐसी भी थी जिसने बताया कि योगी सरकार में कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा तो दुरूस्त हई है। लेकिन महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ दिया तो व्यापार भी चौपट हो गया है। पति के साथ उनके व्यापार में हाथ बंटा रही गीता वर्मा ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार में काफी काम हुआ है। भ्रष्टाचार को मिटाया जा रहा है। लेकिन महंगाई में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2018: इस सदी में पहली बार बन रहा यह योग , लेना चाहते हैं पूरा लाभ तो यह है पूजा विधि इससे अच्छी तो मुलायम और मायावती की सरकार थी
जली कोठी निवासी वकीला का कहना था कि उन्होंने कहा कि योगी सरकार में उनको कोई लाभ नहीं हुआ। छह महीने पहले राशनकार्ड बनवाने को दिया था आज तक वह नहीं मिला। राशनकार्ड खत्म कर दिया, जिस कारण सरकारी राशन भी नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि उनके पति बीमार हैं। उसका मेडिकल से इलाज चल रहा है लेकिन अब वहां से उसके पति को दवाइयां भी नहीं मिल रही। जली कोठी निवासी हसीना ने कहा कि गरीबों की इस सरकार में कोई नहीं सुन रहा। इससे अच्छी तो मायावती और मुलायम सिंह की सरकार थी।
जली कोठी निवासी वकीला का कहना था कि उन्होंने कहा कि योगी सरकार में उनको कोई लाभ नहीं हुआ। छह महीने पहले राशनकार्ड बनवाने को दिया था आज तक वह नहीं मिला। राशनकार्ड खत्म कर दिया, जिस कारण सरकारी राशन भी नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि उनके पति बीमार हैं। उसका मेडिकल से इलाज चल रहा है लेकिन अब वहां से उसके पति को दवाइयां भी नहीं मिल रही। जली कोठी निवासी हसीना ने कहा कि गरीबों की इस सरकार में कोई नहीं सुन रहा। इससे अच्छी तो मायावती और मुलायम सिंह की सरकार थी।
मोदी का खाता खुलवाया लेकिन उसमें पैसा नहीं आया
बिस्मिल्ला विधवा हैं उन्होंने मोदी की जनधन योजना के तहत खाता खुलवाया, लेकिन उसमें पैसा नहीं आया। उल्टे जो तीन सौ रूपये खाते में थे वह भी कट गए। हमें तो मोदी ने बहुत परेशान कर रखा है।
बिस्मिल्ला विधवा हैं उन्होंने मोदी की जनधन योजना के तहत खाता खुलवाया, लेकिन उसमें पैसा नहीं आया। उल्टे जो तीन सौ रूपये खाते में थे वह भी कट गए। हमें तो मोदी ने बहुत परेशान कर रखा है।