यह भी पढ़ेंः VIDEO: यूपी के इस शहर में ‘लैंड जेहाद’ की जद में कई मोहल्ले, पलायन से मचा हुआ है हड़कंप सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया सांसद ने प्रहलाद नगर वासियों को भरोसा दिलाया कि उनको अपना घर छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है। वे अपने घर में आराम से रहें। उनको पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस दौरान सांसद ने डीएम और एसएसपी से भी फोन पर बात की। बता दें, इससे पहले पलायन का मामला शामली के कैराना में ही था, लेकिन अब तो वेस्ट यूपी के अन्य जिले भी इसकी चपेट में हैं।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: मेरठ में ‘लैंड जेहाद’ के विरोध में इस हिन्दू संगठन ने किया जोरदार प्रदर्शन कैराना में उठाया था पलायन का मुद्दा गौैरतलब है कि तत्कालीन कैराना सांसद हुकुम सिंह ने हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था, उन्होंने उस समय दो साल की अवधि में कैराना से पलायन करने वाले करीब 340 परिवारों की सूची को जारी किया था। सूची में सभी नाम हिंदू परिवारों के थे। उन्होंने इसकी शिकायत तत्काल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी की थी। उनका कहना था कि मुस्लिमों के दबाव के चलते हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि वे बाद में अपने दावे से पलट गए थे और कहा था कि मैंने कभी हिंदुओं के पलायन का मुद्दा नहीं उठाया, मेरा मुद्दा सिर्फ पलायन रहा। मैंने कभी ऐसा नहीं कहा कि पलायन किसी वर्ग विशेष के कारण हो रहा है। बढ़ता अपराध कैराना से पलायन का कारण है और उसके लिए यूपी की समाजवादी सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि सपा सरकार अपराधियों को रोक पाने में नाकाम रही।