समाजसेवी चतर सिंह जाटव ने बताया कि 80 किलोमीटर की मेरठ से इंडिया गेट की दौड़ अंकुर छह घंटे 50 मिनट में पूरी करेंगे। इस दौड़ में वह कहीं ब्रेक नहीं लेंगे और लगातार दौड़ते रहेंगे। अंकुर ने बताया कि वह तड़के तीन बजे अपनी दौड़ की शुरूआत करेंगे। सुबह इसलिए दौड़ शुरू करते हैं ताकि जब तक सड़क पर वाहन की भीड़ दिखाई दें वह अपनी दौड़ पूरी कर इंडिया गेट पर पहुंच जाएं। वह तिरंगा फहराने के समय पर इंडिया गेट पर पहुंचना चाहते हैं जिससे जब तक वह दौड़ पूरी करें तब तक राष्ट्रगान सुनने को विश्राम की मुद्रा में रहने का मौका मिल सके।
पिछले साल भी अंकुर ने इसी दिन इंडिया गेट तक दौड़ लगाई थी। अंकुर के अंदर देश के प्रतीक असीम स्नेह है। वह अपनी दौड़ शहीदों को समर्पित रहती है। उनका हौंसला बढ़ाने के लिए डा. हरविंदर, रोहित देसी, विकास मालिक, रूप किशोर किट्टी, दीपांकर गौतम, संदीप, जिम्मी, दीपांशु व दीपक आदि मौजूद रहेंगे।