मेरठ

15 अगस्त को मेरठ से दिल्ली इंडिया गेट तक दौड़ लगाएंगे मेरठ के अंकुर

सुबह तीन बजे शुरू करेंगे दौड़, राष्ट्र ध्वज फहराने के समय इंडिया गेट पर होंगे अंकुर, छह घंटे 50 मिनट की दौड़ में नहीं लेंगे कोई ब्रेक

मेरठAug 12, 2021 / 12:04 pm

shivmani tyagi

ankur

मेरठ . धावक अंकुर स्वतंत्रता दिवस ( 15 August ) के दिन यादगार दौड़ लगाने जा रहे हैं। वह कमिश्नरी स्थित डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा से दौड़ शुरू करेंगे और बगैर रुके लाल किले से होते हुए इंडिया गेट तक पहुंचेंगे। वहां दौड़ का समापन करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यह भी पढ़ें

200 रुपये रोज बचाकर करीब 28 लाख का रिटर्न देने वाली योजना, जानिये क्या है प्लान

समाजसेवी चतर सिंह जाटव ने बताया कि 80 किलोमीटर की मेरठ से इंडिया गेट की दौड़ अंकुर छह घंटे 50 मिनट में पूरी करेंगे। इस दौड़ में वह कहीं ब्रेक नहीं लेंगे और लगातार दौड़ते रहेंगे। अंकुर ने बताया कि वह तड़के तीन बजे अपनी दौड़ की शुरूआत करेंगे। सुबह इसलिए दौड़ शुरू करते हैं ताकि जब तक सड़क पर वाहन की भीड़ दिखाई दें वह अपनी दौड़ पूरी कर इंडिया गेट पर पहुंच जाएं। वह तिरंगा फहराने के समय पर इंडिया गेट पर पहुंचना चाहते हैं जिससे जब तक वह दौड़ पूरी करें तब तक राष्ट्रगान सुनने को विश्राम की मुद्रा में रहने का मौका मिल सके।
यह भी पढ़ें

यूपी के एक गांव के दो हजार परिवारों का दर्द, 80 मीटर बांध न बनने के चलते हुए बेघर, सालों से बंधे पर रहने को मजबूर

पिछले साल भी अंकुर ने इसी दिन इंडिया गेट तक दौड़ लगाई थी। अंकुर के अंदर देश के प्रतीक असीम स्नेह है। वह अपनी दौड़ शहीदों को समर्पित रहती है। उनका हौंसला बढ़ाने के लिए डा. हरविंदर, रोहित देसी, विकास मालिक, रूप किशोर किट्टी, दीपांकर गौतम, संदीप, जिम्मी, दीपांशु व दीपक आदि मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Flood in Chandauli: पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का कहर, बांध हुए ओवरफ्लो घरों में घुसा पानी, लोगों में दहशत



यह भी पढ़ें

यहां तो भूतों का हो गया कोविड वैक्सीनेशन, एक साल पहले मर चुके पति-पत्नी को लगी डोज, सर्टिफिकेट भी जारी

Hindi News / Meerut / 15 अगस्त को मेरठ से दिल्ली इंडिया गेट तक दौड़ लगाएंगे मेरठ के अंकुर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.